चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Thursday, January 13, 2011

उमंगों और पतंगों का त्यौहार....!



हमारे  देश के कोने कोने में जितने त्योंहार मनाये जाते हैं उतने शायद ही कहीं और मनाये जाते हों | देश के अलग अलग प्रदेशों में  मनाये जाने वाले ऐसे तीन त्योंहार जनवरी महीने में  एक साथ आते हैं | मकर सक्रांति ,पोंगल और लोहड़ी |  मैं सप्ताह भर पहले जब जयपुर में था तभी वहां  रंग बिरंगी पतंगें आसमान में उड़ती दिखाई देने लगी थीं | जयपुर यानि की मेरे शहर में मकर सक्रांति बहुत धूमधाम से  मनाई  जाती है | विदेशों से आने वाले मेहमान भी इस त्योंहार का हिस्सा बनते हैं | जयपुर का  काईट फेस्टिवल बहुत प्रसिद्द है | आज दिन सब दिन भर छतों पर रहते है | तिल के लड्डू खाने को मिलते हैं | सच में हमारे देश में कितने प्यारे प्यारे त्योंहार हैं | जो हम सबको मिलाते हैं और खुशियाँ देते  हैं |




 रंग  बिरंगी प्यारी पतंगें



मस्ती और धमाल लाई.........
 

लोहड़ी आई....... लोहड़ी आई ..... 
 

आप सभी को हमारे इन प्यारे  प्यारे  त्योंहारों की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ..........
हैप्पी लोहड़ी..... हैप्पी सक्रांति ......हैप्पी पोंगल........  


 


23 comments:

सुज्ञ said...

प्रिय चैतन्य,
त्योहारो के शानदार शुभकामना कार्ड सजाए है,खूबसूरत।
आपको भी लोहड़ी,सक्रांति और पोंगल की शुभकामनाएं

Satish Saxena said...
This comment has been removed by the author.
Satish Saxena said...


तुम अपनी माँ से काला टीका लगवा लेना...तुम्हे देख कर अपना मुंह शीशे में दुबारा देखने का मन ही नहीं करता यार !
:-(

ज्ञानचंद मर्मज्ञ said...

चैतन्य बेटे ,
आपको भी मकर संक्रांति ,पोंगल और लोहड़ी की ढेर सारी शुभकामनाएँ !
हर त्यौहार आपके जीवन में नई खुशियाँ लेकर आये !
-ज्ञानचंद मर्मज्ञ

Alpana Verma said...

चैतन्य ,यह तो बहुत ही सुन्दर और आकर्षक पोस्ट लगी.
आप को भी सक्रांति की शुभकामनायें.

आप की प्रोफाइल तस्वीर तो बहुत सुन्दर है.
ढेरों आशीष और स्नेह सहित

Yashwant R. B. Mathur said...

बहुत बढ़िया चैतन्य,बहुत ही अच्छी पोस्ट लगी आज की.

आप को भी मकर संक्रांति और लोहड़ी की बहुत बहुत बधाई.

Creative Manch said...

चैतन्य
वाह तस्वीरों से सजी बहुत सुन्दर पोस्ट
आपको भी मकर संक्रांति, पोंगल और लोहड़ी की ढेर सारी शुभकामनाएँ !

खूब सारा प्यार और आशीर्वाद

vijai Rajbali Mathur said...

चैतन्य !
तुम सबको भी मकर संक्रांति मंगलमय हो.तुम्हारा जयपुर का पतंग महोत्सव पसंद आया.

विजय माथुर
---------------------------------
बचपन में मैंने भी बहुत पतंगें उड़ाईं हैं.तुम भी उड़ाते होगे.

पूनम माथुर

वीरेंद्र सिंह said...

Well...nice post.

I also wish you and your family a very happy and prosperous LOHRI, PONGAL AND MAKAR SANKRANTI. STAY HAPPY.

राज भाटिय़ा said...

चेतन्य बेटा कभी भारत जा कर कोई त्योहार मनाया हे ? अरे वहां बहुत मजा आता हे, मेरे बच्चो ने भारत मे आज तक कोई त्योहार नही मनाया :(
लोहड़ी, मकर संक्रान्ति पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई

Alokita Gupta said...

sabhi tyoharon ki bahut bahut subhkamnayen chaitanya

Anonymous said...

आपको भी शुभकामनाएं और बधाई :)

केवल राम said...

बहुत दिनों बाद आपकी पोस्ट पढने को मिली .....आपका अंदाज बहुत अच्छा लगा ....बहुत सुन्दरता से सजाया है आपने पर्वों के लिए अपनी पोस्ट को ...आपको बहुत बहुत शुभकामनायें

रावेंद्रकुमार रवि said...

मेरी तरफ से भी शुभकामनाएँ!

संजय भास्‍कर said...

आपने पर्वों के लिए अपनी पोस्ट को ...आपको बहुत बहुत शुभकामनायें

Shalini kaushik said...

aapko bhi sabhi parvon ki hardik shubhkamnaye .

शिक्षामित्र said...

मैंने सुना है कि विदेशों में भी भारतीय समुदाय अपने त्योहारों का लुत्फ लेते हैं।

डॉ. नागेश पांडेय संजय said...

प्यारे चैतन्य , आपको मेरी ओर से भी बहुत- बहुत प्यार और शुभकामनायें . बाल- मंदिर देखना . आपके ब्लाग को सम्मिलित किया है . http://baal-mandir.blogspot.com/

Unknown said...

BEAUTIFUL

कुमार राधारमण said...

यह उत्सवधर्मिता हमारे भीतर बनी रहे और दुनिया भर में फैले।

Pankhuri Times said...

चैतन्य भैया, आपको भी !

दिगम्बर नासवा said...

वह ... इतने सुन्दर फोटो .... कितने रंग समेटे हैं ... मज़ा आ गया ...

Chaitanyaa Sharma said...

आप सबकी प्यारी ..सुंदर टिप्पणियों के लिए थैंक यू.....

Post a Comment