चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Wednesday, August 22, 2012

सदा फुदकती रहना गौरैया

हमारे आँगन में चहकने-फुदकने वाली गौरैया को हाल ही में राजधानी दिल्ली का राजकीय पक्षी बनाया गया है । यह नन्ही चिड़िया अब हमारे आस-पास कम ही दिखती  है । स्पैरो यानि कि गौरैया को बचाने के लिए अब 'सेव स्पैरो ' नाम से एक मुहीम भी छेड़ी गयी है । हम सबको कोशिशें करनी होंगीं कि यह नन्ही चिड़िया सदा फुदकती रहे ।  





प्यारी गौरैया





चहकती रहना गौरैया

Tuesday, August 14, 2012

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें




सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ........ जय हिंद

Sunday, August 5, 2012

दोस्ती के रंग हज़ार


  आओ हम सब दोस्त बने
एक दूजे का थाम लें हाथ 
खुशिया आयें या फिर गम 
कभी न छूटे अपना साथ 



दोस्ती  ..... अब कोई डर नहीं .....!



दोस्ती.... जमीं आसमान के फर्क को मिटा दे......
दोस्ती ...जहाँ छोटे बड़े का भेद नहीं......


दोस्ती यानि...... हर हाल में साथ .... 


दोस्ती ...संसार का सबसे पावन और प्यारा रिश्ता 

    आप सभी को फ्रेंडशिप डे की शुभकामनायें...... हैप्पी फ्रेंडशिप डे........