चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Monday, May 30, 2011

मेरा आर्ट वर्क.....

मेरी इस बुक में पहले से कई चित्र बने हुए हैं | बस उनमे रंग भरना  होता है |   इसलिए यह मेरे लिए बहुत आसान है | मुझे इन चित्रों में  रंग भरने में बड़ा अच्छा लग रहा है और मैं अच्छे से ब्रश चलाना सीख रहा हूँ |  














Sunday, May 22, 2011

आई ललललव.... डायेनासोर्स.....!

पिछले  कुछ   दिनों  से  मुझे  डायेनासोर्स बहुत अच्छे लगने लगे हैं |  मेरी हर चीज़ में डायेनासोर्स का होना ज़रूरी हो गया है |   टॉय बॉक्स में अचानक  बहुत से  डायेनासोर आ गए हैं...... मेरा मतलब है डायेनासोर खिलौने | आजकल जहाँ भी जाता हूँ जो भी खरीदता हूँ उस पर डायेनासोर बना होना ज़रूरी है | बुक्स , कपड़े, जूते,  पेन्सिल , इरेज़र , हर चीज़ पर डायेनासोर्स छाये हुए हैं |

टी- शर्ट पर डायेनासोर बहुत ज़रूरी



मेरे कुछ डायेनासोर टॉय......


डायेनासोर प्रिंटेड पेन्सिल्स



डायेनासोर शेप लिए एरेज़र्स....


  मेरा स्टाइल मंत्रा ......आई ललललव डायेनासोर्स
                                              
                                         
और भी बहुत कुछ है...... .........सब कुछ डायेनासोर्स लिए...... जो मुझे आजकल ख़ूब भा रहे हैं.....!

Monday, May 16, 2011

बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनायें......!

आज के दिन हम सबको सच, अहिंसा और संगठित होकर रहने की सीख देने वाले गौतम बुद्ध को नमन | आज बुद्ध पूर्णिमा है इसे वैशाखी पूर्णिमा भी कहते हैं | आप जानते हैं हमारे देश में ही नहीं नेपाल ,सिंगापुर, थाईलैंड ,वियतनाम , श्रीलंका और इंडोनेशिया जैसे कई दूसरे देशों में भी इस त्योंहार  को श्रद्धा और विश्वास के साथ मानते  हैं | 





बुद्ध पूर्णिमा के इस पावन पर्व की आप सबको ढेर सारी शुभकामनायें.......

Saturday, May 14, 2011

एक अंगूठे का कमाल ....!

बहुत आसन है यह ड्राइंग......... एक अंगूठे को कलर लगाकर कई सारी ड्राइंग बना सकते हैं | यह देखिये मैंने भी कुछ ड्राइंग बनाये हैं | 

एपल ट्री ....

कैटरपिलर

 फ्लॉवर .......



Saturday, May 7, 2011

खास प्यारी माँ के लिए.....!

प्यारी मम्मा .................


सबसे पहले तो यह सुंदर फोटो .......क्योंकि मुझे पोलर बीयर बहुत पसंद हैं | आप सबको पता ही होगा आज तो मदर्स डे है | वैसे तो  पूरा साल ही माँ हमारा ख्याल रखती है हमें प्यार करती है  पर आज का दिन थोडा खास है | आज हमें अपनी मम्मा के लिए कुछ स्पेशल करना चाहिए  | मैंने भी स्कूल में  मदर्स  डे कार्ड बनाया है और एक गिफ्ट भी मम्मा  को दिया है |

ममा के लिए कार्ड और गिफ्ट .....

कार्ड में कुछ लिखा है ...क्या ...? यह मैं अभी नहीं समझ सकता ...

यह है गिफ्ट .....टिश्यू पेपर  .....यह सब देख मम्मा के आंसू आ जायेंगें ना......




आज के दिन हम सब बच्चे और बड़े अपनी ममा से यही कहेंगें की हम भी उन्हें बहुत प्यार करते हैं ...और हमेशा करते रहेंगें ...... सभी प्यारी प्यारी माओं को मदर्स डे की शुभकामनायें ........ हैप्पी मदर्स डे ......