चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Wednesday, March 30, 2011

चक दिया इंडियायायाया...........बधाइयाँ ....


सेमीफाइनल का सुपर मैच जीतकर हमारी टीम इंडिया वर्ल्ड कप के  फ़ाइनल में पहुँच गयी है |  चारों ओर ख़ुशी का माहौल है | अब बस एक मैच और ........  और वर्ल्ड  कप  हमारा................ अबकी  बार तो  बस  जीत  ही  जाएँ............  वर्ल्ड  कप  ले  ही    आये     हमारी  भारतीय टीम ......  यही इच्छा है ...यही दुआ है..............  करोड़ों दिलों की......


चक दिया इंडिया ......


अबके तो बस आ ही जाये......



सेमीफाइनल  में  जीत की टीम इंडिया ........  आप सबको........हम सबको बधाइयाँ...............

Tuesday, March 29, 2011

चक दे इंडिया ........ !





वर्ल्ड कप के सेमी फ़ाइनल मैच जो की बहुत रोमांचक मैच होने वाला है ....हमारी टीम इंडिया को हार्दिक शुभकामनायें....... चक दे इंडिया ............



टीम इंडिया को हम सबकी हार्दिक  शुभकामनायें .........


Thursday, March 24, 2011

साफ़ बात अपनी बतलादो.....!



सब हमारे साथ हैं..........

मेरी ममा के ब्लॉग पर कहाँ मैं खेलूं चहकूं गाऊं.................?  कविता  में  हम  बच्चों  की  कई  सारी  बातें  हुई  |  इस कविता में हमारे कई सारे  सवाल  शामिल थे | मुझे इस बात की ख़ुशी है सभी ने हम बच्चों का साथ दिया है |  सभी की  टिप्पणियां बड़ी प्यारी हैं  और हम सब बच्चों की परेशानी को समझने की बात बताती है |

हमारे ऊपर बात-बात  में जो बंदिशें लगती हैं या जो रोक-टोक होती है उसी  को  लेकर मेरे गीत  ब्लॉग  वाले  सतीश अंकल  ने  बड़ी  प्यारी  राह  सुझाई  है ............  मेरे सभी नन्हे और बड़े दोस्तो मुझे तो यह बहुत पसंद आई है.....  आप भी पढ़िए  .......


तुमको राह सुझाता हूँ, मैं
पते की बात बताता हूँ मैं
अगर बात न मानी जाये
साफ़ बात अपनी बतलादो

शोर मचाएं जोर जोर से
टोका टाकी कुछ न होगी
घर के हर डिब्बे बर्तन में
चाकलेट रखनी ही होगी

पानी में छप छप करने
की , भी पूरी आजादी होगी
भालू बन्दर और पिल्लों को
घर में सब आज़ादी होगी !

मांग हमारी, पूरी कर दो !
साफ़ साफ़ बतलाता हूँ मैं
अगर नहीं माने तो सुन लो
कल से पुच्ची नहीं मिलेगी

है न मजेदार ...थैंक यू सतीश अंकल ...... :)

Thursday, March 17, 2011

सबको रंगने की तैयारी ...!



रंगों की अब बारिश होगी

खूब चलेगी पिचकारी

चारों ओर  गुलाल उड़ेगा

     सबको  रंगने की  तैयारी    



भेदभाव की सोच छोड़कर

हम सच्चे और नेक बनें

होली के  रंगों में रंगकर

आओ हम सब एक बनें


होली की  एक पुरानी फोटो   ..... 
                                                                     अरे मैं ही हूँ..... :)



आप सबको रंगों  के त्योंहार  होली की हार्दिक शुभकामनायें.....

Sunday, March 13, 2011

हे प्रकृति माँ रूठो ना.......!


मत रूठो  हे  धरती   माता 
तुम  तो हो  जीवन की दाता

तेरा आँचल सब कुछ देता 
हमसे  नहीं कभी कुछ लेता  

 तेरी गोदी  घर हम सबका
इसमें जोड़ें तिनका तिनका  

तुमसे ही यह सृष्टि रची है
फिर क्यूँ उथलपुथल मची है.

क्षमा करो  माँ .... यूँ कहर बन टूटो ना ...
हे प्रकृति माँ रूठो ना..... हे प्रकृति माँ रूठो ना....


यह पंक्तियाँ मेरी ममा ने लिखी हैं.................. भूकंप का दर्द झेल रहे जापानवासियों के साथ हैं हम सबकी हार्दिक संवेदनाएं.......... :(

Thursday, March 10, 2011

कुछ डिजिटल ड्राइंग....!

अब  मुझे कुछ  बेसिक शेप्स  बनाना  आ  गया है |  मुझे  सर्कल  और स्क्वायर सब पता है |  मैने  पेन्ट  ब्रश  मे    कुछ  डिजिटल ड्राइंग बनाई हैं  इन शेप्स को लेकर .......... देखिए कैसी हैं ...?



एरोप्लेन  लगता है ना.....




सुंदर सा छोटा सा घर ...

मछली रानी.....

                     हमारा प्यारा तिरंगा 


Tuesday, March 1, 2011

ॐ नमः शिवाय....!



आज महाशिवरात्रि है |  भगवान  शंकर  की  उपासना  के  इस सुंदर त्योंहार पर ममा ने मुझे ॐ नमः शिवाय   लिखकर   दिया  और  मैंने  उसे  कलर  किया | मैंने बड़े मन से यह काम किया तो ममा भी बहुत खुश हुई |



सबसे पहले ॐ बनाया....

फिर नमः में भरा रंग ...

फिर शिवाय .......


नमः


शिवाय


आप सबको  महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें.......