नवसंवत्सर हिन्दू नववर्ष है जो हमारे पूरे देश में मनाया जाता है | इस दिन हमारे नए साल की शुरुआत होती है | हर वर्ष चैत्र महीने में नव संवत की शुरुआत होती है | महाराष्ट्र में यह त्योंहार 'गुड़ी पड़वा' कहलाता है | इसी दिन को आँध्रप्रदेश और कर्नाटक में 'उगादी ' के रूप में मनाया जाता है | सभी को उगादी , गुड़ी पड़वा और नववर्ष की मंगलकामनाएं ........
आपके लिए ....हम सबके के लिए..... हमारे पूरे देश के लिए नवसंवत्सर शुभ हो, मंगलमय हो....... यही प्रार्थना है |
18 comments:
आपको भी नवसंवत्सर की शुभकामनाएँ!
आज से नौ दिनों तक चैती नवरात्र भी मनाया जाता है|आज से नवें दिन श्रीरामजी का जन्मदिवस रामनवमी मनाया जाएगा|
वाह ...मन से भी चैतन्य रहो हमेशा ....!
नव संवत कि मंगलकामनाएं ....!!
नवसंवत्सर की शुभकामनाएँ.....!
सुन्दर प्रस्तुति ।
नवसंवत्सर की शुभकामनायें ।।
आप को भी बहुत - बहुत बधाई !
बहुत बहुत धन्यवाद् की आप मेरे ब्लॉग पे पधारे और अपने विचारो से अवगत करवाया बस इसी तरह आते रहिये इस से मुझे उर्जा मिलती रहती है और अपनी कुछ गलतियों का बी पता चलता रहता है
दिनेश पारीक
मेरी नई रचना
कुछ अनकही बाते ? , व्यंग्य: माँ की वजह से ही है आपका वजूद: एक विधवा माँ ने अपने बेटे को बहुत मुसीबतें उठाकर पाला। दोनों एक-दूसरे को बहुत प्यार करते थे। बड़ा होने पर बेटा एक लड़की को दिल दे बैठा। लाख ...
http://vangaydinesh.blogspot.com/2012/03/blog-post_15.html?spref=bl
आपको नवा संवत्सर की ढेरों शुभकामनाएँ चैतन्य....खूब आगे बढ़िए।
नवसंवत्सर की ढेरों शुभकामनाएँ :-)
आपको भी ढेर सारी शुभकामनाएं ...
नवसंवत्सर की शुभकामनाएँ! चैतन्य!!
आपके लिए यह सम्वत्सर मंगलमय हो, कल्याणकारी हो, सदा खुश रहो!!
बहुत सुन्दर प्रस्तुति| नवसंवत्सर २०६९ की हार्दिक शुभकामनाएँ|
चैतन्य !.. आपको भी नवसंवत्सर की शुभकामनाएँ!
प्यारे से चैतन्य को नव संवत्सर और नवरात्रि की ढेर सारी प्यार भरी शुभकामनाएँ !!!
हम यहाँ युगादि मना रहे हैं, आपको भी ढेरों शुभकामनायें।
तुम्हे भी बाहर शुभकामनायें! :)
चैतन्य आप सब को भी नव संवत शुभ एवं मंगलमय हो।
आपको भी नवसंवत्सर की शुभकामनाएँ!
चैतन्यमय रहो नववर्ष की शुभकामनाएँ... शुभाशीष!
Post a Comment