चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Thursday, March 22, 2012

नवसंवत्सर शुभ हो



नवसंवत्सर हिन्दू नववर्ष है जो हमारे पूरे देश में मनाया जाता है | इस दिन हमारे नए साल की शुरुआत होती है | हर वर्ष चैत्र महीने में नव संवत की शुरुआत होती है | महाराष्ट्र में यह त्योंहार 'गुड़ी  पड़वा'  कहलाता है | इसी दिन को आँध्रप्रदेश  और  कर्नाटक  में  'उगादी ' के  रूप में मनाया जाता है | सभी को उगादी , गुड़ी पड़वा और नववर्ष की मंगलकामनाएं ........

आपके लिए ....हम सबके के लिए..... हमारे पूरे देश के लिए नवसंवत्सर शुभ हो, मंगलमय हो....... यही  प्रार्थना  है |

18 comments:

ऋता शेखर 'मधु' said...

आपको भी नवसंवत्सर की शुभकामनाएँ!

आज से नौ दिनों तक चैती नवरात्र भी मनाया जाता है|आज से नवें दिन श्रीरामजी का जन्मदिवस रामनवमी मनाया जाएगा|

Anupama Tripathi said...

वाह ...मन से भी चैतन्य रहो हमेशा ....!
नव संवत कि मंगलकामनाएं ....!!

केवल राम said...

नवसंवत्सर की शुभकामनाएँ.....!

रविकर said...

सुन्दर प्रस्तुति ।

नवसंवत्सर की शुभकामनायें ।।

G.N.SHAW said...

आप को भी बहुत - बहुत बधाई !

Dinesh pareek said...

बहुत बहुत धन्यवाद् की आप मेरे ब्लॉग पे पधारे और अपने विचारो से अवगत करवाया बस इसी तरह आते रहिये इस से मुझे उर्जा मिलती रहती है और अपनी कुछ गलतियों का बी पता चलता रहता है
दिनेश पारीक
मेरी नई रचना

कुछ अनकही बाते ? , व्यंग्य: माँ की वजह से ही है आपका वजूद: एक विधवा माँ ने अपने बेटे को बहुत मुसीबतें उठाकर पाला। दोनों एक-दूसरे को बहुत प्यार करते थे। बड़ा होने पर बेटा एक लड़की को दिल दे बैठा। लाख ...

http://vangaydinesh.blogspot.com/2012/03/blog-post_15.html?spref=bl

Yashwant R. B. Mathur said...

आपको नवा संवत्सर की ढेरों शुभकामनाएँ चैतन्य....खूब आगे बढ़िए।

मेरा मन पंछी सा said...

नवसंवत्सर की ढेरों शुभकामनाएँ :-)

सदा said...

आपको भी ढेर सारी शुभकामनाएं ...

सुज्ञ said...

नवसंवत्सर की शुभकामनाएँ! चैतन्य!!
आपके लिए यह सम्वत्सर मंगलमय हो, कल्याणकारी हो, सदा खुश रहो!!

Patali-The-Village said...

बहुत सुन्दर प्रस्तुति| नवसंवत्सर २०६९ की हार्दिक शुभकामनाएँ|

Maheshwari kaneri said...

चैतन्य !.. आपको भी नवसंवत्सर की शुभकामनाएँ!

रुनझुन said...

प्यारे से चैतन्य को नव संवत्सर और नवरात्रि की ढेर सारी प्यार भरी शुभकामनाएँ !!!

प्रवीण पाण्डेय said...

हम यहाँ युगादि मना रहे हैं, आपको भी ढेरों शुभकामनायें।

abhi said...

तुम्हे भी बाहर शुभकामनायें! :)

vijai Rajbali Mathur said...

चैतन्य आप सब को भी नव संवत शुभ एवं मंगलमय हो।

Suman said...

आपको भी नवसंवत्सर की शुभकामनाएँ!

Coral said...

चैतन्यमय रहो नववर्ष की शुभकामनाएँ... शुभाशीष!

Post a Comment