मुझे डायनासोर बहुत पसंद हैं । कुछ पहले मेरी एक पोस्ट आई ललललव डायेनासोर्स में मैंने आप सबको बताया था कि मेरी सभी चीज़ें ऐसी हैं जिनपर डायनासोर बने हैं । हाल ही में माँ -पापा मुझे ड्रमहेलर लेकर गए जहाँ डायनासोर्स के बरसों पुराने फॉसिल सहेजे गए हैं । यहाँ एक बड़ा सा म्यूजियम है जहाँ डायनासोर्स के कई सारे जीवाश्म (फॉसिल ) देखने को मिले । इन्हें यहाँ बहुत ही अच्छे ढंग सहेजा गया है ।
|
म्यूजियम के बाहर |
|
एक विशालकाय
फॉसिल |
|
डायनासोर के अण्डों के
फॉसिल |
|
देखिये कितने लम्बे थे डायनासोर के पांव |
|
एक फॉसिल यह भी .... |
|
यह भी .... |
|
कुछ ऐसा भी जो बहुत मजेदार लगा ..
|
|
यह भी देखिये .. |
|
डायनासोर के एम्ब्रियो का जीवाश्म |
डायनासोर म्यूजियम का यह ट्रिप बहुत मजेदार रहा । मुझे डायनासोर्स के बारे में कई सारी बातें भी पता चलीं ।
20 comments:
ट्रिप मज़ेदार रही यह जानकर खुशी हुई. हमारे पिट्सबर्ग में भी बड़े सारे डायनासोर हैं।
अच्छा तो लगा पर बड़े होने पर भी याद रखना-भूलना नहीं।
बहुत बढ़िया चैतन्य ।
बहुत अच्छा लगा।
वाह!!!डायनासोर म्युजिअम भी घूम आए...लगता है गर्मियों में खूब घूमना हो रहा है...
और डायनासोर के बारे में क्या बातें पता चली, ये तो तुमने बताया ही नहीं यार...खैर मस्ती करो!! :)
बहुत सुन्दर चित्रावली।
इस पोस्ट की चर्चा आज के चर्चा मंच पर भी तो लगी है।
wow||
little brother bahut maja kar rahe ho..aur ye pics bhi bahut acche hai...
:-)
सुन्दर चित्रण...उम्दा प्रस्तुति...बहुत बहुत बधाई...
बाप रे, इतने बड़े बड़े डायनासोर..
वाह ! बहुत सुन्दर और रोचक पोस्ट...
थैंक्स चैतन्य ... आज तुम्हारे साथ साथ मैं भी घूम लिया ... आओ अब बाकीओ को भी घुमवा दें ... ;-)
इस पोस्ट के लिए आपका बहुत बहुत आभार - आपकी पोस्ट को शामिल किया गया है 'ब्लॉग बुलेटिन' पर - पधारें - और डालें एक नज़र - सब खबरों के बीच एक खुशखबरी – ब्लॉग बुलेटिन
बहुत सुन्दर.... चिन्मयी को भी डायनासोर बहुत पसंद है !
आशा है तुम्हे गर्मी की छुट्टिय लग गयी होंगी...Happy vacation !
चलिए आप के माध्यम से मुझे भी बहुत जानकारी मिल गयी !आप को बहुत - बहुत बधाई जी !
कल 04/06/2012 को आपकी यह पोस्ट http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
धन्यवाद!
छिपकली के नाना हैं
ये डायनोसार
बहुत ही अच्छी प्रस्तुति।
कल 13/06/2012 को आपकी इस पोस्ट को नयी पुरानी हलचल पर लिंक किया जा रहा हैं.
आपके सुझावों का स्वागत है .धन्यवाद!
'' छोटे बच्चों की बड़ी दुनिया ''
नई पुरानी हलचल में आपके
डायनासोरों ने खूब हलचल मचाई है.
हम भी यू एस में ओर्लंडों के डिजनी पार्क की
animal kingdom में डायनासोर
लैंड में भी गए थे.डायनासोर राइड में
बैठ कर मजा भी आया और डर भी लगा.
वाह ....सुंदर जानकारी दी है चैतन्य ....
अब छुटियों मे खूब घूमों और हमें भी घुमाओ...हम भी तुम्हारे साथ-साथ घूम रहे हैं ... ....!!
waah maja aa gaya.....
वह वाह !!चैतन्य आप डायनासोर म्युजिअमभी घूम आये ..ओर हमारे लिए इतनी जीवंत तस्वीरें भी लाये
आपको ढेर सारा दुलार ::))) , आपके पापा जी ओर माँ जी को बहुत बहुत आभार !!!
bahut hi sundar :)
Post a Comment