मैं चैतन्य, 17 साल का हूँ | मैं कॉलेज में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।
छुट्टियां शुरू हो गयी हैं । बहुत दिनों से ब्लॉग पर भी आना नहीं हुआ । कुछ समय पहले ही मेरे एक्ज़ाम्स ख़त्म हुए हैं । इन दिनों मैंने डायरी लिखना शुरू किया है । दिन भर में जो करता हूँ, जहाँ भी जाता हूँ सब इसमें लिखता हूँ ।