चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 17 साल का हूँ | मैं कॉलेज में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Monday, October 27, 2025

Campus Clicks

बच्चों के बड़ा होने पर भी उनके कुछ काम माँ के हिस्से आ ही जाते हैं |  लंबे समय बाद मैं (  चैतन्य की ममा ) उसके ब्लॉग को अपडेट कर रही हूँ | चैतन्य इन दिनों फिर थोड़ा व्यस्त है | एक नई शुरुआत की राह पर | वह अब कॉलेज  पहुँच गया है | देश के एक प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ाई कर रहा है | बीते पंद्रह वर्षों में  सभी ब्लॉगर मित्रों से चैतन्य को मिले स्नेह और शुभकामनाओं  के लिए आत्मीय आभार 🙏 

चैतन्य अब एक नई दुनिया देख रहा है | कुछ पशु-पक्षी जो पहले नहीं देखे | उनकी फ़ोटोज़  के साथ अपनी बात लिख भेजता है :)  उसके भेजे कुछ Campus Clicks...इन तस्वीरों के जरिए मेरा भी उससे  प्यारा संवाद बना हुआ है |  











सेही-Porcupine - latte  प्यारी फिल्मी कैरेक्टर  



4 comments:

Anonymous said...

God Blessings 👍🌹

Vaanbhatt said...

कैमरे की नज़र से दुनिया देखने का नज़रिया...अद्भुत...👏👏👏

Anonymous said...

बहुत सुंदर
अच्छा लगा शुभकामनाएं

Admin said...

यह पोस्ट पढ़कर दिल अपने आप मुस्कुरा उठता है। माँ और बेटे का यह रिश्ता बहुत सच्चा और प्यारा लगता है। चैतन्य के बड़े होने की खुशी हर पंक्ति में झलकती है। आप उसके साथ दूर रहते हुए भी हर पल जुड़ी रहती हो। कॉलेज की नई दुनिया, नए अनुभव और तस्वीरों के जरिए बना संवाद बहुत खूबसूरत है।

Post a Comment