बुद्धू , गधा , बदमाश , पागल..... आपको पता है हम सारे बच्चे कई बार सोचते हैं की मेरे यह सब नाम क्यों ? हमें बहुत दुःख होता है जब कई बार घर के लोग और बाहर के भी हमें ऐसे नाम से पुकारते है | सबको यह थोड़ी अजीब लगेगी क्योंकि हम बच्चे सबका नाम रिस्पेक्ट से लें ऐसा तो सभी चाहते हैं पर हमारा नाम कैसे लिया जाय कोई नहीं सोचता | अभी कुछ दिन पहले मेरे एक दोस्त के पापा ने बर्थ डे पार्टी में सबके सामने उसे गधा कहा :( पता है कितना मूड ऑफ हो गया था उसका | मैंने घर आकर माँ से भी पूछा की क्या मेरा फ्रेंड गधा है ? घर के सब लोग कितनी प्यार से हमारा नाम रखते हैं | उस दिन बड़ा सा फंक्शन भी करते हैं | हमसे कोई छोटी सी गलती भी हो जाए तो ऐसा कुछ सुनने को मिलता है | प्लीज़ सड़क पर , पार्क में , स्कूल के फ्रेंड्स के सामने और घर में कही भी हमारा नाम इस तरह से न ले हमें अच्छा नहीं लगता | मुझे तो बहुत ही बुरा लगता है जब कोई ऐसे पुकारता है |