चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Sunday, October 31, 2010

आया भूतों का त्योंहार.....!


 चारों  ओर भूतों , चुड़ेलों और  डरावने  चेहरों  का  डेरा ......  फिर चाहे घर हो या बाज़ार ..... स्कूल हो या मॉल......हर जगह एक ऐसे त्योंहार की धूम जिसमे डरने और डराने  का ही काम है | हेलोवीन एक ऐसा ही त्योंहार है जिसमे सब कुछ अजीबोगरीब सा  लगता  है | हर साल ३१ अत्तूबर को यह त्यौहार  मनाया जाता है जिसमे बच्चे और बड़े कई तरह के डरावने रूप धरते है | इतना ही घरों को भी डरावनी चीज़ों से सजाया जाता है  |  कद्दू  यानि की पम्पकिन का हेलोवीन के त्योंहार पर बड़ा महत्व होता है | घरो के दरवाज़े पर कद्दू को डरावने मुंह बनाकर सजाया जाता है | कई दिनों पहले से ही बाज़ार में  डरावनी  कॉस्ट्यूम्स बिकने लगती हैं | बाज़ारों की सजावट भी  भूतों और डरावने आइटम्स से की जाती है |  मैंने भी यह त्योंहार मनाया और खूब एन्जॉय भी किया | सन्डे का दिन था इसलिए मैं माँ और पापा के साथ  मॉल भी घूमने गया वहां सभी लोग डरावने कॉस्ट्यूम्स पहनकर घूम रहे थे | इन सबके बीच  अजब  अनोखे ड्रेस  पहने   मेरे नन्हे मुन्हे दोस्त सबसे प्यारे लग रहे थे  और हाथों में बास्केट लिए चोकलेट्स बटोर रहे थे |



नन्ही परी...जो तितली  बनी  


यह छोटू भी अच्छा लगा मुझे....


यह दोनों तो सच में डरावने लग रहे हैं.....



सो स्वीट ना.....

इसे देखकर तो मैं बहुत डर गया था......

एक तरफ  चुडेल और दूसरी तरफ परी......


 छोटू जी भी निकले हैं...भंवरा बनकर...!



कितनी प्यारी.....तितली



घर के दरवाज़े पर सजे भूत चुडेल और पम्पकिन  
 

बाज़ार में सजे डरावने आइटम्स...
 




और मैं हूँ   स्पाइडर.....!
    क्या आपको मुझसे डर लगा... ? मैंने स्पाइडर बनकर सबको डराने की कोशिश की लेकिन  कोई  डरा ही नहीं......सब मुझे सो क्यूट.......  सो क्यूट..... कह रहे थे :(     पता नहीं क्यों....?

14 comments:

Chinmayee said...

डरावनि है सब फोटोस .... और तुम्हे स्पाइडर बना देखकर मज़ा आया ...

Shikha Kaushik said...

chaitanye ! sabse pyare tum hi lag raho ho.tum se dar nahi lag raha.'halovene ke bare me jankari dene ke liye thanks.deepawali ki shubhkamnaye.

Yashwant R. B. Mathur said...

तो स्वीट हार्ट अब तुम स्पाइडर भी बन गए :) बहुत अच्छे लग रहे हो.और हाँ वो प्यारी सी तितली और छोटू भी बहुत प्यारे लग रहे हैं.:) तुम्हारी तरह.

यूँ ही हमेशा मुस्कुराते रहो और खुश रहो.

God Bless!

Thendral said...

You are cute black spider:) I love the little butterfly too.

Anand Rathore said...

aap sabse pyare bhoot lag rahe ho.. ab jaldi se pata lagao ye festival kab shuru huya..kyun aur kisne shuru kiya...aur next post mein likho... cheers

प्रवीण पाण्डेय said...

हम तो डर गये जी।

वीरेंद्र सिंह said...

भई.. कुछ को छोड़कर बाकी सभी बहुत डरावने है ..
और आप तो बहुत ही प्यारे से.... स्पाइडर.. लग रहे हो.
इसी तरह मस्ती करते रहो ..........और हमें बताते रहो . ठीक है ..चलो इसी बात पर हँस दो.........

Chaitanyaa Sharma said...

@ chinmayee
@ yashwant bhaiya
@ Thenedral
Thanks very much......even i liked the little butterfly .....

Chaitanyaa Sharma said...

@ Anand uncle
thanks a lot... chalo main kaam par lag jata hun....

@ Praveen uncle
meri mehnat safal hui....

@ Virendra bhaiya
Thanks....

माधव( Madhav) said...

jhakas

रानीविशाल said...

अल्ले ! इतने क्यूट स्पाईडर को तो सब ऐसा ही कहेंगे न :)
मेरे ब्लॉग पर भी ३ पोस्ट मैं देखना हेलोवीन रिपोर्ट ..आज किड्स और डॉग परेड है वहां ...सच में !!
तुमने भी ढेर सारी केंडी बटोरी होगी न ...बहुत प्यारी फोटो है !
ढेर सारा प्यार
अनुष्का

Chaitanyaa Sharma said...

@ Madhav
Thanks...

@ Anushka
Thanks... wah yeh pared dekhne to main bhi aa raha hun....Tumhare blog par...

Harsh Rastogi said...

good photos

vijai Rajbali Mathur said...

आप सब को सपरिवार दीपावली मंगलमय एवं शुभ हो!
हम आप सब के मानसिक -शारीरिक स्वास्थ्य की खुशहाली की कामना करते हैं.

Post a Comment