आज बाल दिवस है...... यानि हम बच्चों का दिन.......मेरे सभी नन्हे दोस्तों को बाल दिवस की शुभकामनाएं...... मेरी इस बाल फोटो के साथ...............
----------------------------------------------------------
मेरी पढाई की गाड़ी अब चल पड़ी है | काफी मेहनत करनी पड़ रही है | नम्बर्स और एल्फाबेट्स को समझना और याद रखना मुझे थोड़ा कन्फयूजिंग लग रहा है | मुझे कुछ एल्फाबेट और नम्बर्स उल्टे-पुल्टे लग रहे हैं | ममा पापा मेरे लिए बहुत सी बुक्स भी लेकर आये हैं जिनमें नम्बर और एल्फाबेट बड़े सुंदर ढंग से समझाए गए हैं...... पर अभी तक तो मैं थोड़ा कन्फ्यूज़ हो रहा हूँ |
- नम्बर 7 मुझे अल्फाबेट L लग रहा है......
- अल्फाबेट M मुझे W लगता है...... पता नहीं क्यों.....
- नम्बर 4 मुझे अल्फाबेट A लग रहा है....
- जीरो मुझे अल्फाबेट O लग रहा है.......
- सिक्स और नाइन में बड़ा कन्फ्यूजन है.... मेरी जगह बदलते ही ये भी बदल जाते है......
नम्बर सिक्स और नाइन में बड़ा कन्फ्यूजन है....... :( |
मैंने सीखा A लिखना........ |
कभी-कभी पेन अलग ही दिशा में घूम जाती है...... |
समस्याएं तो और भी बहुत आ रहीं हैं | आगे भी आपको बताता रहूँगा..... पर अभी तक तो सब उल्टा-पुल्टा ही चल रहा है....... :(
34 comments:
प्रिय चैतन्य,
मेरे मित्र ये "समस्याएं" नहीं ... ये बेहद गहरी "रीसर्च" है ... जो तुमने की है और इसीलिए ये एक उपलब्धि है .. समय की कमीं से तुम्हारे रीसर्च में शामिल नहीं हो पा रहा हूँ :(
एक और सच बताऊँ ? :) इतना व्यस्त था की तुमारे ब्लॉग पर आ कर पता चला आज बाल दिवस है "हेप्पी बाल दिवस" :)
सस्नेह
गौरव भैया
बाल दिवस की शुभकामनाएँ..........
कोई बात नहीं चैतन्य! सीखने में थोडा समय तो लगता ही है.तुम्हारा कन्फ्यूजन भी जल्दी ही दूर हो जाएगा;बस ममा-पापा जैसे बताएं वैसे सीखते चलो.:)
बाल दिवस की शुभ कामनाएं!
अले वाह, आज तो बाल दिवस है. सभी को बधाई और हम बच्चों को मिले मिठाई... ये समस्या तो लगभग हर किसी के साथ आरंभ में आती है, फिर सही भी हो जाती है.
प्रिय चैतन्य
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.....
ये बात तो बहुत सच है ... बड़े लोगों की दुनिया दरअसल उलटी ही है ..
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.....
बधाई..शुभकामनाएं...आशिर्वाद....
मुझे अच्छा लगा कि गाने तुम्हे पसन्द आये..
छोटी सी जान और इतने काम।
अरे कोई बात नहीं कुछ वक़्त में सारे कन्फ्यूजन दूर हो जायेंगे.. :)
बाल दिवस की शुभकामनायें !
happy children's day dear! My best wishes to you.
happy childrens day chaitanya n all the best for your studies.....................
प्रिय चैतन्य ,
बाल -दिवस की ढेरों बधाई,खूब पढो -लिखो और चाचा नेहरु की ही तरह महान बनो ;हम यही कामना करते हैं.
Chaitnya Bal diwas par dhero badhaiya ...
----------------------------------------------------------
चैतन्य सहित दुनिया के सभी बच्चों को
मेरी तरफ से बहुत-बहुत प्यार!
----------------------------------------------------------
नो प्रोब्लम गौरव भैया
आज बाल दिवस को आय ही गए ना.... थैंक्स
@आशीष भैया
@ यशवंत भैया
धन्यवाद .... कोशिश तो यही है कन्फ्यूजन जल्द ही दूर हो जाये......
@पाखी
अरे आपने ऐसा कहा तो तस्सली हुई ... यानि कुछ बाद मुझे भी सब आ जायेगा :)
@ संजय भैया
बहुत बहुत धन्यवाद
@ चिन्मयी
हा हा हा..... तुन्हें भी बाल दिवस की शुभकामनायें .....
@ अर्चना आंटी
थैंक यू वैरी मच ... आप मेरे ब्लॉग पर आयीं.....
सच मुझे सब गाने पसंद पसंद आये......
@प्रवीण अंकल
हूं... देखिये ना :(
@सैयद अंकल.....
थैंक्स .....
@Thenedral
@ अमन भैया
थैंक यू .... सेम टू यू .....
बेहतरीन पोस्ट लेखन के बधाई !
आशा है कि अपने सार्थक लेखन से,आप इसी तरह, ब्लाग जगत को समृद्ध करेंगे।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है-पधारें
प्रिय चैतन्य ,
मैंने तुमसे दोस्ती भी कर ली है और तुम्हारे ब्लॉग को ज्वाइन भी कर लिया है. तुम्हारी बातें बहुत अच्छी लगीं. बस इसी तरह से लगे रहो, कल नेहरु और कलम जैसे महान बनोगे. ये मेरी दुआएं है.
तुमसे मुलाकात करवाने के लिए ब्लोग४वर्ता को बहुत बहुत धन्यवाद.
बहुत होशियार बच्चे हो आप तो ..
baal diwas mubarak ho beta.. aapki saari confusion bahut hi sweet hai.. kaash zindagi aisi hi hoti...jitni clear hoti hai utni mushqil.. anyways ..hum aapko bahut enjoy karte hain...keep shining..
समस्या हैं तो हल भी है...सुन्दर फोटोग्राफ्स..खूब मन से पढाई करो. तुम्हारे लिए ढेर सारा प्यार और आशीष.
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाऍं।
---------
जानिए गायब होने का सूत्र।
बाल दिवस त्यौहार हमारा हम तो इसे मनाएंगे।
दो दिन से ब्लॉग से दूर था, बाल दिवस पे तुम्हे बधाई तो नहीं दे पाया...जाने दो कोई बात नहीं :)
सबसे पहले तो मुझे तुम्हारा लिखने वाला बोर्ड काफी पसंद आया...मस्त है एकदम :)
और तुम तो क्यूट लग रहे हो यार चैतन्य :)
देर हो गई ...नन्हें नवाब...फिर भी देर से ही सही, बाल दिवस पर आपको बधाई.
आप जब बड़े हो जाओगे तो पता चलेगा बचपन कितना प्यारा होता है .
वो कहते हैं न .......
"कितनी प्यारी होती है ये छोटी सी उमर!
न नौकरी कि चिंता है न रोटी की फिकर!"
है न ! हा हा हा हा हा हा ...
बाल दिवस पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएँ
प्यारे चैतन्य तुम्हारा ब्लॉग तो बड़ा अच्छा है . जीवन में कोई भी उल्टा पुल्टा कम मत करना बल्कि उल्टे को सीधा करना .तुम्हारे मम्मी पापा तुम्हें अच्छी अच्छी बातों का ज्ञान दे रहें है .शुभकामनाएं !
@ माथुर अंकल
थैंक यू अंकल .... यूं ही आपका स्नेह मिलता रहे
@बाल सजग
@ रवि अंकल
थैंक यू वैरी मच .....
@शिवम् अंकल
थैंक यू ..... मेरी पोस्ट को वार्ता में शामिल करने के लिए.....
@रेखा आंटी
@ राम त्यागी अंकल
थैंक्स आप मेरे ब्लॉग पर आये ..... कृपया स्नेह बनाये रखे
@ आनंद अंकल
थैंक्स..... मुझे भी आपका आना बहुत अच्छा लगता है.....
@आकांक्षा आंटी
@जाकिर अंकल
थैंक यू ......
@ अभी भैया
थैंक यू...... थैंक यू ........
@ विरेंद्र भैया
वाह ... आपने तो बड़ी क्यूट कमेन्ट लिखी इस बार .... आपकी बात सही ....
थैंक्स ......
@अशोक बजाज
थैंक यू अशोक अंकल आप मेरे ब्लॉग पर आये..... मुझे बहुत अच्छा लगा
बहुत सुन्दर पोस्ट सजाई है आपने!
--
पोस्ट के लिए बहुत सुन्दर चित्रों का चयन किया गया है!
--
बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
--
आपकी पोस्ट की चर्चा तो बाल चर्चा मंच पर भी है!
http://mayankkhatima.blogspot.com/2010/11/28_15.html
Thank you mayank uncle..... meri post ko charcha me shamil karne ke liye.....
सॉरी चेतन्य .....तुम्हारी यह पोस्ट मैंने अब देखी :(
बेबी चेतन्य की फोटो कितनी प्यारी लग रही है .....पढाई में यह सब कुछ मेरे साथ भी हुआ लेकिन A तो कितना अच्छा बना लिया न तुमने ...
ढ़ेर सारा प्यार
कीप इट अप :)
अनुष्का
Thanks Anushka
Post a Comment