चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Monday, December 6, 2010

रंग बिरंगी तितलियाँ ...!

रंग-बिरंगे फूलों के साथ रहने वाली तितलियाँ भी बहुत सुंदर होती हैं  | तितलियाँ कई तरह की  और कई आकर की होती हैं | मुझे यह समझाने के लिए कुछ समय पहले मेरी एक खास क्लास लगाई गयी और मुझे बटरफ्लाई गार्डन ले जाया गया | वहां कई तरह  की  बटरफ्लाईज थीं | बहुत सुंदर और कलरफुल | मैंने सभी तितलियों को बहुत करीब से देखा | एक बार तो एक बटरफ्लाई मेरे हाथ पर भी आकर बैठी | ममा के हाथ पर तो कई बार तितली रानी आई और बैठ गयी | इनडोर बने इस बटरफ्लाई गार्डन में सभी तितलियाँ बहुत फ्रेंडली थी | मुझे तो तितलियों की यह रंग बिरंगी दुनिया बहुत अच्छी लगी ........... आप भी देखिये आपको भी ज़रूर पसंद आएंगी ......

कितनी सुंदर.......


आराम से बैठी यह तितली रानी.......



तीन रंगों से सजी सुंदर तितली ......
 

ये तितली वहां सबसे बड़ी थी ........ है ना थोड़ी अलग  


ममा के हाथ पर आई ...... बटरफ्लाई

ममा के हाथ पर दूसरी तितली .....



अरे ये फ्रूट्स भी खाती हैं......



इन्हें देखिये उड़ने को तैयार ..........




 और  फिर....... मेरी हथेली पर भी आई...... बटरफ्लाई ... 




20 comments:

एक बेहद साधारण पाठक said...

प्रिय चैतन्य
सुबह सुबह इन रंग बिरंगी तितलियों को देख कर मन आनंदित हुआ, ...... तारीफ़ करें क्या उसकी जिसने इन्हें बनाया

जिसने = इश्वर

वो गाना सुना है

ये किसने फूल-फूल पे किया सिंगार है ये कौन चित्रकार है, ये कौन चित्रकार ये कौऽऽऽन चित्रकार
ये गीत इस पोस्ट पर देखना , जब भी समय मिले
http://my2010ideas.blogspot.com/2010/11/blog-post_18.html

क्या तुम जानते हो

सुन्दरता के साथ साथ तितली का दिमाग़ भी बेहद तेज़ होता है। देखने, सूंघने, स्वाद को चखने व उड़ने के अलावा जगहों को पहचानने की अद्भुत क्षमता इनमें होती है।

मोनार्च दुनिया की सबसे तेज़ उड़ने वाली तितली है। और स्पीड है [ एक घंटे में १७ मील]


सस्नेह
गौरव भैया

प्रवीण पाण्डेय said...

आपके पास इतनी सुन्दर तितलियाँ भी आना चाहती हैं।

एक बेहद साधारण पाठक said...

लगता है तितलियों में कोम्पीटीशन चल रहा है : यहाँ पढना

http://www.enchantedlearning.com/subjects/butterfly/allabout/Extremes.shtml

:))

abhi said...

सही में सुन्दर है तितलियाँ.. :)

Yashwant R. B. Mathur said...

चैतन्य तुम कितने अच्छे हो ....तुमने बातों बातों में हमें भी तितलियों के बारे में बताया :)....हमने तो एक-दो ही तरह की तितलियाँ देखी हैं .
मज़ा आ गया आज:)

God Bless!

केवल राम said...

आप तो कमाल के हो भाई ....अब तितलियाँ देखी ..और हमें भी दिखाई ...बहुत बढ़िया है ....चलो अब आपका धन्यवाद

राज भाटिय़ा said...

चॆतन्या यार हमारे यहां तो बहुत बर्फ़ वारी हि गई हे, इस लिज़े सारी तितलियां अपने अपने घर गई, लेकिन तुम ने सुंदर सुंदर तित्लियो की याद दिला दी, बहुत सुंदर, धन्यवाद

शिवम् मिश्रा said...


बेहतरीन पोस्ट लेखन के बधाई !

आशा है कि अपने सार्थक लेखन से,आप इसी तरह, ब्लाग जगत को समृद्ध करेंगे।

आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है-पधारें

संजय भास्‍कर said...

आप तो कमाल के हो भाई

Kunwar Kusumesh said...

तुमने दिखाया मुझको संसार तितलियों का.
है बाग-बगीचा ही घर-बार तितलियों का.

मन को ख़ुश करने वाली पोस्ट है

दिगम्बर नासवा said...

वाह वाह ... भई फोटो तो गज़ब के हैं .. किसने लिए...

Akshitaa (Pakhi) said...

अले वाह, प्यारी-प्यारी तितलियाँ...आजकल तो मैं तितली बनने की प्रैक्टिस भी कर रही हूँ.
______________
'पाखी की दुनिया' में छोटी बहना के साथ मस्ती और मेरी नई ड्रेस

सुज्ञ said...

अरे वाह, क्या खूब संकलन किया है तितलियों का!!
है ना कुदरत खूबसूरत? और तुम भी!!

Manish aka Manu Majaal said...

तितलियाँ भी आपके जैसे पारी पारी है ;)

लिखते रहिये ....

vijai Rajbali Mathur said...

चैतन्य ,
तुम्हारी तितली कथा बड़ी मनोहारी रही.

Manish said...

तितलियाँ? बहुत लकी हो भाई! जो आपको इस उम्र में ऐसी तितलियाँ देखने को मिली...
हमारे जमाने में तो सिर्फ किताबों पर ही छपी रहती थी.. ऐसी तितलियाँ.. :(

Chaitanyaa Sharma said...

@ गौरव भैया .... थैंक्स मुझे भी अच्छा लगा आप आये ...
इस लिंक पर घूम आया हूं.... अच्छा लगा ..... गाना भी पसंद आया ....


@प्रवीण अंकल....
:) हूं........


@अभी भैया
थैंक्स

@ यशवंत भैया
ओह आपको अच्छा लगा ... थैंक यू

@केवल भैया
नो प्रॉब्लम ... यू आर आलवेज़ वेलकम .....

@ राज अंकल
बर्फ तो यहाँ भी बहुत गिर रही है.... यह तितलियाँ तो इनडोर गार्डेन में थीं....
थैंक यू आप मेरे ब्लॉग पर आये .......

Chaitanyaa Sharma said...

@ शिवम् अंकल
थैंक्स मेरी पोस्ट को शामिल करने के लिए......


@संजय भैया
थैंक्स

@ कुंवर अंकल.
मेरे ब्लॉग पर आने के लिए आभार ....
थैंक यू.......

@दिगंबर अंकल
ममा पापा की फोटोग्राफी है.....
मेरी तो अगली पोस्ट में देखिएगा......

@पाखी
थैंक्स....

@ सुज्ञ
आपका बहुत बहुत धन्यवाद

@ मजाल
थैंकू थैंकू .....


@विजय अंकल
थैंक यू ....


@ मनीष भैया
अरे अब मेरे साथ देखिये ना.....

डॉ. नागेश पांडेय संजय said...

वाह चैतन्य ! , तुम तो छोटे उस्ताद हो .
बहुत - बहुत बधाई और आशीर्वाद . खूब प्रगति करो . खूब नाम कमाओ .
My Blog : http://abhinavsrijan.blogspot.com

Alokita Gupta said...

Hi! Chaitanya U r sooooooooo cute itni type ki butterflies to maine kabhi dekhi nai thanks dikhane k liye but seriously bolun butterflies se jyada cute to aap ho. U r the first child blogger whom I'm following aap itne pyare ho hi ki maine aapki mamma k blog par aapko dekhte hi ye dhundhna suru kar diya how 2 follow dis cute baby sorry kuch jyada lamba comment ho gaya na but mujhe abhi bhi bahut kuch kahna hai

Post a Comment