चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य- 14 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास X में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 12 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Wednesday, February 2, 2011

फन राइड्स की मस्ती....!



कुछ समय पहले मुझे एड्मिन्टन जाने को मिला और वहां के मॉल में  जम  कर  मस्ती की | इस मॉल का नाम 'वेस्ट एड्मिन्टन'  मॉल है  जो दुनिया कुछ चुनिन्दा  सबसे  बड़े  मॉल्स  में से एक है | मुझे वहां के फन राइड्स बहुत  अच्छे  लगे | आप  भी  देखिये  कुछ तस्वीरें..... 




जम के बैठो ...




आसमान की सैर ....


कितना क्यूट ट्रेक्टर .....



मेरी गाड़ी तो अटक ही गयी......



डरने की कोई बात नहीं फ्रोगी.....




मैं हूं बिल्कुल तैयार .....

19 comments:

प्रवीण पाण्डेय said...

हमारा भी मन कर रहा है आपके साथ घूमने का।

केवल राम said...

एक दिन में इतनी सारी मस्ती ...सभी गाड़ियों को जांच परख लिया आपने ....बहुत अच्छे...अब हमारा मन भी कर रहा है ....."मैं बिलकुल तैयार हूँ" वाली फोटो में बहुत आकर्षक लग रहे हो किसी हीरो से कम नहीं ....शुभकामनायें

यशवन्त माथुर (Yashwant Raj Bali Mathur) said...

बहुत अच्छा दोस्त:) ऐसे ही मस्ती करो.

God Bless!

Shikha Kaushik said...

bahut achchha laga .aise hi aate rahiye.

vijai Rajbali Mathur said...

सभी तस्वीरें और ब्यौरा अच्छा लगा.

Chinmayee said...

वाह चैतन्य तुम्हारे साथ साथ मुझे भी बहुत मज़ा आया ...

वीरेंद्र सिंह said...

अले वाह....ट्रेक्टर..स्कुटर आपने तो सभी की सवारी कर ली। 'दोस्त' अब तो अपना मन भी कर रहा है घूमने के लिए.....वैसे तुस्सी बड़े क्यूट लग रहे हो जी!

निर्मला कपिला said...

वाह बेटा मुझे भी बिठा लेते साथ/ चलो अगली बार सही। आशीर्वाद।

रावेंद्रकुमार रवि said...

मन हो रहा है कि मैं भी तुम्हारी तरह नन्हा बन जाऊँ!

राज भाटिय़ा said...

वाह बेटा.... सारे मजे एक दिन मे ले लिये, हमारा आशीर्वाद भी ले ले ओर हमेशा युही मस्त रहो

दिगम्बर नासवा said...

वाह ... बहुत प्यारे लग रहे हो ...
फोटो किसने लिए आपके ....

Akshitaa (Pakhi) said...

मजेदार है...मस्ती ही मस्ती.

दीनदयाल शर्मा said...

Great Chaitanya...cute..Lovely..

Anonymous said...

ह्म्म्म .. खूब मस्ती हो रही है...

गौरव शर्मा "भारतीय" said...

hiiiiii chaitanya how are you dear ?
your pics is realy so lovely & nice

Patali-The-Village said...

हमारा भी मन कर रहा है आपके साथ घूमने का।

डॉ. नागेश पांडेय संजय said...

आपके साथ साथ हम भी घूम लिए । अब आगे का क्या प्लान है जी ?

डॉ. नागेश पांडेय संजय said...

आपके साथ साथ हम भी घूम लिए । अब आगे का क्या प्लान है जी ?

सदा said...

बहुत मजा आ रहा होगा आपको तो .....खुश रहिये मस्‍त रहिये ..

Post a Comment