बहुत मोटी होती है पी. जी. की डिग्री...! |
मैं पी. जी. पास हो गया हूँ | सुबह सुबह जल्दी उठना, स्कूल जाना और वहां पढना लिखना भी | बहुत मेहनत की है तो जाकर मुझे पी .जी . यानि की प्ले ग्रुप की डिग्री मिल गयी है | एक मोटी सी फाइल मेरे माँ पापा को दी गयी है जिसमें मेरे क्लास वर्क के पजेज सहेजे हुए हैं |
ऐसे ही बहुत सारे पेजेज हैं इस साल भर की फाइल में | वैसे अभी दो महीने स्कूल की छुट्टियाँ हैं और सितम्बर में फिर से नए सेशन की शुरुआत होगी नई क्लास के साथ | फ़िलहाल मैं खुश हूँ कि मैं भी पी. जी. पास हो गया हूँ | मेरे पास भी है अब प्ले ग्रुप की डिग्री... :)
22 comments:
मुबारक हो पीजी की डिग्री। अरे भई, मैं भी प्ले ग्रुप की ही बात कर रहा हूं।
------
जादुई चिकित्सा !
इश्क के जितने थे कीड़े बिलबिला कर आ गये...।
अच्छा हुआ पी जी का अर्थ समझा दिया हा हा बधाई हो
धीरे - धीरे आप जिन्दगी के वह हर मुकाम हासिल करेंगे जिस पर आप ही नहीं सारा संसार गर्व करेगा ....इन्हीं शुभकामनाओं के साथ ....!
वाह !!! क्या बात है.कलर फुल पी.जी. डिग्री के लिये कलर फुल बधाईयाँ लो जी. दो महीने की छुट्टियों में खूब मजे करो .
पी.जी. की डिग्री से खुश रहो चैतन्य
आगे ही बढ़ना सदा,कभी न बनना दैन्य
मेरा ब्लॉग आपकी 'जय श्री राम' के बिना सूना है.
बहुत-बहुत मुबारक
बधाई हो, हमें न खेलने वाले समूह से मान्यता मिली और न ही पढ़ने वाले समूह से।
:)@ प्रवीण अंकल ....ऐसा तो नहीं हो सकता... .
Congratulations!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
वाह ... पार्टी ... पार्टी ... ;-)
बहुत बहुत बधाइयाँ ... ऐसे ही उन्नति करते रहो ... हमारी हार्दिक शुभकामनाएं और स्नेहाशीष तुम्हारे साथ है !
अरे पी जी में ही नंबर भी लिखना शुरू कर दिया क्या ? बहुत खूब बधाई हो !!
बहुत खूब! बधाई
चैतन्य जी,
पढ़ाई गोल है....आगे के वर्षों में पढ़ते-पढ़ते आप फिर से पी.जी. पर लौट आयेंगे.
हाँ यदि आपने अन्तरिक्ष में उड़ान भरी तो पी.एचडी की डिग्री भी मिल जाये... हमारी शुभकामनाएँ.
वाह प्रिय चैतन्य हमारी हार्दिक शुभकामनाएं और बहुत बहुत बधाइयाँ
pg pass hone ki party bhi chahiye.......badhaye
lovely
प्रिय चैतन्य बाबू मुबारक हो पी जी की डिग्री -हम तो इसे पाते -पाते इतने ................बड़े हो गए थे -अब आगे की तैयारी करो ढेर सारी शुभ कामनाएं
बहुत सुन्दर प्ले ग्रुप में आनंद मनाओ
बधाई हो सुन्दर रचना पर
आभार आप का
शुक्ल भ्रमर ५
समय मिले तो हमारे अन्य ब्लॉग पर भी पधारें कभी -लिंक हैं,
बाल झरोखा सत्यम की दुनिया , http://surenrashuklabhramar5satyam.blogspot.com,
रस रंग भ्रमर का , http://surendrashukla-bhramar.blogspot.com,
भ्रमर की माधुरी , http://surendrashuklabhramar.blogspot.com,
भ्रमर का दर्द और दर्पण , http://surenrashuklabhramar.blogspot.com
ऐसे ही उन्नति करते रहो| बहुत बहुत बधाइयाँ|
बहुत -बहुत बधाई हो आपको चैतन्य
हैलो चैतन्य! बधाई हो!!! पता है मेरे भाई शाश्वत को भी इस वर्ष पी. जी. की डिग्री मिली है...
बहुत बहुत बधाई!! इसी बात पर खिलाओ मिठाई!! वैसे पी जी की डिग्री मुझे भी मिल गयी है. :) :) लेकिन अफसोस अपने प्ले ग्रुप में बने रहना ज्यादा अच्छा लगता है.. मोटी किताबों से न सही लेकिन उन मोटे सहपाठियों से ज्यादा लगाव था.
आपके लिए शुभकामनाएं !! इस पी जी से लेकर उस पी जी तक..
Ap sabko Thanks in pyare comments ke liye
Post a Comment