-
चैतन्य शर्मा
- Chaitanyaa Sharma
- मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।
23 comments:
लाल टी-शर्ट में शोभित चैतन्य,
केश उड़े , अब गायब चोटी
खेलत खात फिरै मॉल मा
पग बूट पहिर जाकि सोल है मोटी
वा छवि को कार्टूनिस्ट विलोकत
कार्टून एक बना लीन्हि छोटी
देख आनंदित मम्मी औ पापा
बबुआ को खिलावत माखन रोटी
अंकल जी की तुलिका का कमाल है। कार्टून में भी स्मार्ट लग रहे हो!!
वाह, अब इसी को अपनी प्रोफाइल फ़ोटो बना दें।
चैतन्य तुम्हें अपना कार्टून अच्छा लगा इसका मतलब यह है कि तुम खुद ही बहुत अच्छे हो।
वाह: दोनो ही बहुत सुन्दर लग रहे है...शुभकामनाएं..
:) अरे वाह, कमाल का कैरीकेचर!
चैतन्य याद रखना मेरी बात ...
कार्टूनों के कभी कार्टून नही बनते ....
सिर्फ हीरो लोगो के कार्टून बनते हैं :-))
खुश रहो !
आशीर्वाद !
ओए हीरो ! कार्टून में तो जुल्फें भी उड़ रही हैं .
बहुत सुन्दर .
अरे वाह कितना सुंदर कार्टून बनाया है
बहुत सुंदर ....
सुन्दर चित्र ...हार्दिक शुभ कामनाएं
आप सुंदर हो तो आपकी कार्टून भी सुंदर ही बनेगी नः)बनाने वाले की तारीफ़ करनी रड़ेगी...
वाह अंकल जी ने बहुत ही सुन्दर कार्टून बना दी है ! उन्हें बधाई दो चैतन्य !
ये तो बहुत अच्छा कार्टून बनाया अंकल ने.
इसे हमेशा सम्भालकर रखना.
ऐ तो कमाल का है चैतन्य बाबू...
अंकल जी नहीं बना पाये
तुम ज्यादा अच्छे लग रहे हो
अंकल जी को बना गये ।
बेहद खूबसूरत अंदाज़ बहुत सुन्दर लग रहे है
मस्त दोस्त का मस्त कार्टून !
वैसे चलता फिरता कार्टून देखना हो तो मेरे पास आ जाना । :)
आपकी पोस्ट चर्चा मंच पर प्रस्तुत की गई है
कृपया पधारें
http://charchamanch.blogspot.in/2012/04/847.html
चर्चा - 847:चर्चाकार-दिलबाग विर्क
soooooo sweet.......!!
चैतन्य आप जितने प्यारे और स्वीट हो, आपका कार्टून भी अनजान अंकल ने उतना ही सुन्दर बनाया है... कभी वो फिर मिले तो उन्हें थैंक्यू ज़रूर कहना...
अरे एक दो बार मेरे मन में भी आया की कार्टून बनवा के देखूं...सस्ते में बन रहा था, एक मॉल में...लेकिन फिर सोचा की जाने कैसा दिखूंगा इसलिए नहीं बनवाया :D
तुम तो मस्त लग रहे हो!!
क्यूट दिख रहे हो तुम ....
nice .
LIKE THIS PAGE AND WISH INDIAN HOCKEY TEAM FOR LONDON OLYMPIC
Post a Comment