स्कूल की छुट्टियाँ शुरू होने के पहले धूमधाम से हमारी ग्रेजुएशन सेरेमनी हुयी । एक अच्छे से कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे हम सभी बच्चों को हमारी पी. जी . की डिग्रीयां दी गयीं । पी. जी यानि कि प्लेग्रुप । जी हाँ , अब मेरा प्लेग्रुप क्लास पूरा हो गया है और अगले सेशन में मैं के. जी. में जाऊँगा ।
आहा ...अब मेरे पास भी है एक डिग्री :)
16 comments:
शुभकामनायें ||
भई वाह, हमें भी पीजी मिली, आपको पर बहुत ही जल्दी मिल गयी..
चैतन्य आप बहुत अच्छे दिख रहे है और आप अभी प्लेग्रुप में ही थे तब तो आप ने काफी कुछ सिखा लिया प्ले स्कूल में ही यहाँ भारत में तो इतना नहीं सिखाया जाता |
आपको ढेरों शुभकामनाएं .....!
पी.जी. के बाद क्या पढ़ाई बंद कर देंगे चैतन्य जी... या फिर शादी-वादी या डोक्टरेड की तैयारी?? :)
अरे वाह; बहुत खूब..बधाई..ढेरों शुभकामनाएं भी...
Congrats Dost :)
कल 06/07/2012 को आपकी यह बेहतरीन पोस्ट http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
धन्यवाद!
बहुत - बहुत शुभकामनाये लिटल ब्रदर ...
:-)
बहुत बहुत बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें चैतन्य ... :)
आपके इस खूबसूरत पोस्ट का एक कतरा हमने सहेज लिया है क्रोध की ऊर्जा का रूपांतरण - ब्लॉग बुलेटिन के लिए, पाठक आपकी पोस्टों तक पहुंचें और आप उनकी पोस्टों तक, यही उद्देश्य है हमारा, उम्मीद है आपको निराशा नहीं होगी, टिप्पणी पर क्लिक करें और देखें … धन्यवाद !
मुबारक हो। आगे के लिए भी मंगलकामनाएं।
पी जी की डिग्री मिल गई...बधाई...आगे के लिए ढेरों शुभकामनाएँ !!
पी जी हो गए .... अब क्या बचा ? :):)
बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें .... तस्वीरें बहुत अच्छी हैं
bahut dher si badhai ..........ab kafi badi degree mil gayi hai bas thodi padai reh gayi hai ......
ओह हो...तो तुम ग्रेज्युट हो गए :) :) हमें तो बहुत साल लग गए ग्रेज्युट होने में!! :)
Good NEWS....very - very congratulation chaitany
Post a Comment