skip to main |
skip to sidebar
यह मेरे ब्लॉग की सौवीं पोस्ट है । मेरे ब्लॉग्गिंग के इस सफ़र में आप सभी ने मुझे ढेर सारा प्यार दिया । मेरे ड्राइंग्स को सराहा और मुझे प्रोत्साहित किया । मेरे फोटोस को भी प्यारे प्यारे कमेंट्स दिए । इस दौरान मेरे कई सारे दोस्त भी बने । आप सभी से मिले इस प्यार के लिए मेरी ओर से भी ढेर सारा प्यार और थैंक यू ।
|
शतकीय पारी :) |
आप सभी का साथ और स्नेह यूँ ही बना रहे। मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा की ओर से भी आप सभी को हार्दिक धन्यवाद ...!
41 comments:
बहुत बधाई हो चैतन्य ....आगे भी सफर चलता रहे ....ढेर सारा प्यार और शुभाशीष ......!!
बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें !
ढेरों बधाइयाँ, शुभकामनाएँ, स्नेहाशीष...सफ़र यूँ ही चलता रहे !!
आपको हमारी बधाई और बहुत बहुत शुभकामनाएँ.
आपकी मम्मी जी का हार्दिक आभार उनकी
सतत मेहनत के लिए,जो वो आपके हमारे
लिए कर रहीं हैं.
अब आप बड़े हो गए हैं,
मम्मी की खूब हेल्प किया कीजियेगा.
बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं छोटू उस्ताद । जय हो लगे रहो ,बढे चलो
बधाई दोस्त!
शतकवीर बनने की हार्दिक बधाई और मंगलकामनायें चैतन्य!
मेरी ओर से भी बहुत बहुत बधाई ..मैं भी अभी १०० पोस्ट तक ही पहुँच पायी हूँ ...
बहुत-बहुत बधाई चैतन्य .....आगे भी ये सफर यूँ ही सफलतापूर्वक चलता रहे...ढेर सारा प्यार और शुभाशीष .....
अरे वाह इस फोटो में तो आज आप बहुत स्मार्ट लग रहे हैं.
सेंचुरी के लिए बधाई!
आप यूँ ही आगे बढते रहें.
शुभकामनाएँ!!
'चैतन्य' को सौवीं पोस्ट पर हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं।
वाह वाह ... बहुत बधाई हो चैतन्य ... अब १००० पोस्टें भी ऐसी ही होंगी ...
प्यार और ढेरो बधाई
Congratulations!!!...Waiting for the 2nd Century...
वाह भई वाह नन्हे नवाब। जुग-जुग जियो। हमारी ओर से भी आपको बहुत-बहुत बधाई। अब कल आपकी मम्मी से कहना पार्टी देनी होगी सौंवी पोस्ट की।
बहुत बहुत बधाई
और शुभकामनाये
:-)
करता चित्त प्रसन्न अति,शुभ कोना चैतन्य |
पोस्ट शतक पहला हुआ, पढ़कर पाठक धन्य |
पढ़कर पाठक धन्य, बढ़ी उम्मीदें बेशक |
है रविकर विश्वास , करोगे कोशिश भरसक |
रहो सदा चैतन्य, जगत में नाम का कमाओ |
कई क्षेत्र शुभ अन्य, सभी में शतक जमाओ ||
बहुत बहुत बधाईए
सेंचुरी लगाने की बधाई जल्द ही डबल सेंचुरी लगाओ !
बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
--
इस प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार (01-07-2012) के चर्चा मंच पर भी होगी!
सूचनार्थ!
बहुत-बहुत बधाई!!!!!
इसी तरह कामयाबियों की सीढियाँ चढ़ते रहो, यही कामना है....
सैकड़े की ढेरों बधाईयाँ..
वाह देखते ही देखते सेंचुरी मार दी. बधाइयां.
ढेर सारी शुभकामनाएं लल्ला
ढेर सारी शुभकामनाएं लल्ला
बहुत बधाई हो चैतन्य
क्या टाईमिंग है...मेरा दोहरा और तुम्हारा पहला...
अब मेरा तीसरा और तुम्हारा दोहरा की भी टाईमिंग एक ही रहनी चाहिए...
बहुत बहुत बधाई चैतन्य :)
वैसे पहली पोस्ट वाली और इस पोस्ट वाली तस्वीर देख कर सच में लग रहा है की तुम कितने बड़े हो गए हो.... :)
बधाई और शुभकामनायें
शतक वीर हम भी बने, चौके छक्के मार
छोटा है तो क्या हुआ, बल्ले का आकार |
छोटी गेंद क्रिकेट की,क्यों न हुई फुटबॉल
छोटे में पॉवर बड़ा, छोटा था नंद लाल |
अब शतकों के शतक का,लक्ष्य रखो चैतन्य
सुंदर कृतियों से करो, ब्लॉग जगत को धन्य |
शुभकामनाएँ...
बहुत बधाई! और शुभकामनाएँ...ऐसे ही खुद सीखो और सबको सीखते रहो माँ के साथ ...माँ को भी बधाई....
चैतन्य बहुत बधाई इस सौवीं पोस्ट के लिये. तुम ऐसे ही बहुत आगे जाओ.
शुभकामनाएँ
चैतन्य बेटा सोवीं पोस्ट पर हार्दिक बधाई ढेर सारी शुभकामनाएं
बहुत बधाई चैतन्य ....यह सफर चलता ही रहे ... शुभाशीष ......
प्रिय चैतन्य बाबू बहुत बहुत बधाई हो आप यों ही चौके छक्के जड़ते रहें और शतक बनाते रहें हम आप के दोस्त हमेशा आप के साथ हैं ताली बजाने के लिए शुभ कामनाएं
भ्रमर ५
भ्रमर का दर्द और दर्पण
बहुत बधाई हो ..
बधाई हो छोटे उस्ताद ... :) आपकी मम्मी और आप को, दोनों को ढेर सारी शुभकामनायें।
बहुत बधाई हो चैतन्य ....
इतनी कम उम्र में तुमने जो प्रसिद्धि बटोरी है वह काबिल-ए- तारीफ़ है. मैं आश्चर्य चकित हूं नन्हे हीरो..!
शतकीय पोस्ट पर लख- लख बधाइयां...
Post a Comment