चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Thursday, September 6, 2012

समन्दर किनारे से ...

ये शी-शेल्स मैं कुछ दिनों पहले बीच से चुन कर लाया था 

बीच ---- एक ड्राइंग 

25 comments:

Sunil Kumar said...

ड्राइंग से बहुत अच्छी हैं

vijai Rajbali Mathur said...

अच्छा प्रदर्शन।

संतोष त्रिवेदी said...

अति सुन्दर ।

रविकर said...

मनभावन टुकड़े सजे, बजे ढमा ढम ढोल |
रंग विरंगे कोष को, दे रत्नाकर खोल |

शिवम् मिश्रा said...

वाह महाराज ... जय हो !


मुझ से मत जलो - ब्लॉग बुलेटिन ब्लॉग जगत मे क्या चल रहा है उस को ब्लॉग जगत की पोस्टों के माध्यम से ही आप तक हम पहुँचते है ... आज आपकी यह पोस्ट भी इस प्रयास मे हमारा साथ दे रही है ... आपको सादर आभार !

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

बहुत सुंदर

रवीन्द्र प्रभात said...

बेहतरीन, बधाइयाँ !

Yashwant R. B. Mathur said...

Very Good

आनंद said...

चैतन्य तुम्हें हृदय से आशीष !
होनहार बिरवान के होत चीकने पात !

सदा said...

बहुत-बहुत- बहुत ही बढिया

G.N.SHAW said...

Beautiful chaitany....

मुकेश कुमार सिन्हा said...

pyari drawing... pyar:)

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

बहुत अच्छी प्रस्तुति!
इस प्रविष्टी की चर्चा कल शनिवार (08-09-2012) के चर्चा मंच पर भी होगी!
सूचनार्थ!

मेरा मन पंछी सा said...

nice creation...
:-)

ghughutibasuti said...

सुन्दर!
घुघूतीबासूती

संजय भास्‍कर said...

बहुत सुंदर चैतन्य

HARSHVARDHAN said...

बहुत बढ़िया पोस्ट ,काबिले तारीफ ।
मेरी नयी पोस्ट -"क्या आप इंटरनेट पर ऐसे मशहूर होना चाहते है?" को अवश्य देखे ।धन्यवाद ।
मेरे ब्लॉग का पता है - harshprachar.blogspot.com

ऋता शेखर 'मधु' said...

बहुत बढ़िया !!

Suman said...


सुंदर ड्राइंग चैतन्य ...

Smart Indian said...

बहुत बढिया कृतियाँ!

प्रवीण पाण्डेय said...

बस समुन्दर आना शेष है..

Vandana Ramasingh said...

बहुत सुन्दर पेंटिंग सी शेल्स को भी कलर किया है क्या

डॉ. मोनिका शर्मा said...

@ वंदनाजी
हाँ सी शेल्स को भी कलर किया है

Mukta Dutt said...

बहुत सुंदर चैतन्य।

मन्टू कुमार said...

बहुत ही खूब....तुम्हारे सहारे आज बचपन जी आए,यादें ताज़ा हुईं|
अभी बहुत कुछ आना बाकी है.शुभकामनाएँ...:)

Post a Comment