चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Wednesday, February 20, 2013

एक प्यारा सा स्केच

मेरी प्रोफाइल फोटो का यह प्यारा सा स्केच कार्टूनिस्ट अनिल भार्गव अंकल ने बनाकर भेजा है | उन्हें ढेर सारा थैंक्स | बताइए आप सब को उनका बनाया यह केरीकेचर कैसा लगा  :) 



Wednesday, February 13, 2013

मुस्कुराहटों का बासन्ती रंग

बसंत  पंचमी के मौके पर तो पूरी प्रकृति मुस्कुरा उठती है | मेरे ड्राइंग्स में भी देखिये, हंसते-मुस्कुराते प्यारे प्यारे फूल | 

माता सरस्वती को नमन 

मुस्कुराता प्यारा सा फूल 
प्रकृति के प्यारे रंग 

आप सभी को बसंत  पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं, माँ शारदे की कृपा हम सब पर  बनी रहे |

Sunday, February 10, 2013

फोटोग्राफी से यूँ बचें

हम बच्चों के फोटो लेना सबको अच्छा लगता है | मेरी माँ भी अक्सर मेरे फोटो लेती रहतीं  हैं | कभी कभी हम बच्चे भी चाहते नहीं कि हमारी फोटो लीं जाएँ | हम क्लिक क्लिक से बचने के रास्ते ढूंढते हैं | तो मेरे नन्हें दोस्त इन तरीकों से बच सकते हैं | मेरे आजमाए हुए रास्ते जो आपको फोटोग्राफी से बचा सकते हैं | तो जब कोई फोटो लेने लगे .......

एकदम फ़िल्मी सा पोज़ बनाइये ....फोटोग्राफर फ़ोर्स नहीं करेंगें 

गुस्सा दिखाइए ....फोटोग्राफी  बंद 

लुक हियर , स्माइल .....सुनिए ही मत .......

ले लो भई...... ये भी क्लिक- क्लिक से बचाएगा  

जहाँ पोज़ करने को कहा जाय उसी के पीछे छुप जाएँ 

एक्सप्रेशन लेस हो जाएँ .... स्कोप ही न दें दूसरा क्लिक करने का 
फोटोग्राफर बहुत परेशान करें तो ये पोज़ ठीक रहेगा 

 सीधा साधा बच्चा बनकर पोज़ करें....कहने पर भी पोज़ न बदलें 

खुद में ही खो जाएँ  तो.......नो फोटोग्राफी 

फिर भी न मानें तो ....कैमरा लें, खुद ही फोटोग्राफी करने लगें 

Thursday, February 7, 2013

भारत माँ को नमन

कार्टूनिस्ट अनिल भार्गव अंकल  ने यह प्यारा सा स्केच मेरे फेसबुक वाल पर शेयर किया है | मुझे बहुत अच्छा लगा तो हमेशा के लिए अपने ब्लॉग पर सहेज लिया  | उन्हें ढेर सारा धन्यवाद  |

आप सबको कैसा लगा, भारत माँ का यह मनमोहक स्केच :)

Monday, February 4, 2013

ब्लॉग्गिंग की दुनिया के दोस्तों का आभार - थैंक यू :)

पिछले साल नवम्बर में जनसन्देश टाइम्स अखबार में मेरे ब्लॉग के बारे में यह लेख प्रकाशित हुआ | गजाधर द्विवेदी अंकल ने मेरे ब्लॉग को नोटिस किया और उसके बारे में लिखा | उनको बहुत-बहुत धन्यवाद | ब्लॉग्गिंग से जुड़े मेरे सभी नन्हें और बड़े दोस्तों को भी थैंक्स, जिनका मुझे ढेर सारा प्यार मिला | 



गजाधर जी की ह्रदय से आभारी हूँ कि उन्होंने चैतन्य के ब्लॉग के बारे इतने अच्छे से लिखा | साथ ही उन सब ब्लॉगर साथियों का भी आभार,जिन्होंनें  चैतन्य को इतना स्नेह दिया | उसके बचपन से जुड़ी बातों और खट्टी-मीठी शरारतों को सराहा | सभी का ह्रदय से आभार - डॉ. मोनिका शर्मा