चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Wednesday, February 20, 2013

एक प्यारा सा स्केच

मेरी प्रोफाइल फोटो का यह प्यारा सा स्केच कार्टूनिस्ट अनिल भार्गव अंकल ने बनाकर भेजा है | उन्हें ढेर सारा थैंक्स | बताइए आप सब को उनका बनाया यह केरीकेचर कैसा लगा  :) 



23 comments:

प्रवीण पाण्डेय said...

समझ नहीं पा रहा हूँ कि चित्र अधिक प्यारा है या स्केच।

रविकर said...

आपकी उत्कृष्ट प्रस्तुति आज के चर्चा मंच पर ।।

Anupama Tripathi said...

ताज्जुब है .....बहुत सुंदर बनाया है ....बिल्कुल तुम्हारी तरह ....

Yashwant R. B. Mathur said...

सच में बहुत ही प्यारा स्केच है

ऋता शेखर 'मधु' said...

आपकी मम्मी तो बहुत अच्छी चित्रकार हैं...बहुत पसंद आई आपकी स्केच|

पूरण खण्डेलवाल said...

सुन्दर स्केच !!

कविता रावत said...

बहुत सुंदर प्यारा स्केच...

travel ufo said...

मुझे तो आपका स्केच और साइड बार में लगा हुआ पीली शर्ट पहने फोटो दोनो ही बहुत सुंदर लगे । अनिल भार्गव जी को भी धन्यवाद इतना सुंदर स्केच बनाने के लिये

Roshi said...

gazab ka banaya hai sketch........

मेरा मन पंछी सा said...

bahut hi sundar sketch hai...
:-)

डॉ. मोनिका शर्मा said...

@ Rita Shekhar Madhu ji,जी मैंने नहीं नहीं बनाया है | यह स्केच अनिल भार्गव जी ने बनाकर भेजा है | वे स्वयं एक बेहतरीन स्केचिंग आर्टिस्ट हैं | आभार

vijai Rajbali Mathur said...

जब आप खुद ही अच्छे हैं तो आपका केरीकेचर भी भार्गव जी ने बहुत ही अच्छा बनाया है।
धारा ३७० है 'भारतीय एकता व अक्षुणता' को बनाये रखने की गारंटी और इसे हटाने की मांग है-साम्राज्यवादियों की गहरी साजिश

सदा said...

वाह ... बहुत ही सुन्‍दर
शुभकामनाएं आपके लिये

anshumala said...

वाह ! बहुत ही अच्छा स्केच बनाया है , वैसे स्केच में आप मर्फी बेबी दिख रहे है :)

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

श्रीमती वन्दना गुप्ता जी आज कुछ व्यस्त है। इसलिए आज मेरी पसंद के लिंकों में आपका लिंक भी चर्चा मंच पर सम्मिलित किया जा रहा है।
आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल शनिवार (23-02-2013) के चर्चा मंच-1164 (आम आदमी कि व्यथा) पर भी होगी!
सूचनार्थ!

अज़ीज़ जौनपुरी said...

बहुत सुंदर प्यारा स्केच

Sadhana Vaid said...

चैतन्य जी जितनी प्यारी आपकी तस्वीर है उतना ही प्यारा स्कैच हैं ! आपको व अनिल भार्गव जी दोनों को ही ढेर सारी शुभकामनाएं !

Suman said...

प्यारा स्केच है :)

प्रतिभा सक्सेना said...

वाह चैतन्य,स्केच में और भी प्यारे लग रहे हो !

Sanju said...

Nice post.....
Mere blog pr aapka swagat hai

Neha said...

:)bahut badhiya...dono me muskaan bahut hi pyari hai

वीरेंद्र सिंह said...

स्कैच तो वाकई प्यारा है।

रचना दीक्षित said...

अरे वाह वाह क्या बात है. सुंदर स्केच.

Post a Comment