आज के दिन दुनिया भर में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है । पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने और हमें अपनी जिम्मेदारियों की याद दिलाने के लिए यह दिन मनाया जाता है । पहली बार 1970 में पृथ्वी दिवस मनाया गया । ज़रूरी है कि धरती माँ को सहेजने में हम सब अपनी भागीदारी निभाएं । प्रकृति से सुंदर और कुछ नहीं, हम सब मिलकर इसे सहेजने का संकल्प लें । आज देखिये प्रकृति के कुछ नज़ारे ....
मेरे हाथ में बैठी तितली ... |
हरे भरे रहें पेड़-पौधे |
बने रहें धरती के रंग |
19 comments:
dhnyvaad Chaitanya ..yaad dilayaa ... haa hame iski hariyali ke sadaa tatpar rehnaa hai... sunda drawing aapki .. :)
शुभप्रभात बेटे
शुभकामनायें
बहुत खूबसूरत चित्र !
शुभाशीष एवं शुभकामनायें !
हैप्पी पृथ्वी दिवस चैतन्य बेटा .......बहुत बहुत शुभकामना तुम्हें .
Beautiful,blessings!
बहुत सुन्दर चैतन्य....
चैतन्य की पोस्ट से शायद हम चेत जाएँ और धरा को बचाएं..
ढेर सा प्यार और आशीष..
अनु
क्या खुबसूरत पेंटिंग्स बनाई हैं... मज़ा आ गया देख कर...
प्रकृति के प्रति मान बढाते सुंदर चित्र!!
और प्रकृति उपभोग पर संयमित रहना हमारा कर्तव्य!!
सुंदर पेंटिंग्स और सार्थक संदेश। ये संदेश बड़ों की समझ में भी आ जाए।
चित्र में बहुत खूबसूरत भाव.. सार्थक संदेश .बहुत बहुत शुभकामना
सुंदर पेंटिंग के साथ सार्थक संदेश.
रामराम.
आओ धरती को बचाएं हरे भरे पेड़ लगाएं आनंद आ गया चैतन्य जी ...तितली रानी भी ख़ुशी ...
भ्रमर ५
बहुत प्यारी प्रस्तुति बहुत बहुत शुभकामनायें जिम्मेदारी से न भाग-जाग जनता जाग" .महिला ब्लोगर्स के लिए एक नयी सौगात आज ही जुड़ें WOMAN ABOUT MANजाने संविधान में कैसे है संपत्ति का अधिकार-2
वाह चैतन्य ....नई नई चीजें लाते रहते हैं आप तो
वाह चैतन्य ....सुन्दर बात लिखी है ..
प्यार एवं शुभकामनायें ....
बहुत सुन्दर चित्र है ! और बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश :)
bahut achha chaitanya :)
आप सभी का आभार
धरती अपनी शोभित होगी,
प्यार हमारा आभूषण सा।
Post a Comment