चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Sunday, September 19, 2010

पहली गणेश चतुर्थी


अभी कुछ दिन पहले ही गणेश चतुर्थी मनाई गयी | आप जानते है यह गणपति बप्पा का जन्मदिन है | गणेशजी की माँ  पार्वती  और  पिता भगवान शंकर हैं | इसे बहुत धूमधाम से मनाया जाता है | राजस्थान में भी गणेश चतुर्थी बहुत अच्छे से मानते हैं | किसी भी बच्चे की सबसे पहली गणेश चतुर्थी तो बहुत ख़ास होती है | मेरी पहली गणेश चतुर्थी पर मुझे भी नए कपड़े, लड्डू , गुड़धानी  और सुंदर से डांडिया मिले थे |  गणेश चतुर्थी के पहले दिन सिंजारा  मनाया जाता है | इस दिन गणेशजी को मेहंदी लगाई जाती है | जिस  बच्चे की पहली गणेश चतुर्थी होती है उसको भी मेहंदी लगते हैं | मेरे  हाथों में भी माँ  ने मेहंदी लगाई थी |  इसके बाद कुछ दिनों तक गणपति के पंडालों में गणेशजी की रोज़ पूजा होती है | उसके बाद गणेशजी को विसर्जित कर दिया जाता है | इस विसर्जन के साथ इतने दिन से चल रहा गणेशोत्सव पूरा हो जाता है | जब वे जाते है तो सब लोग उनको यही कहते है की अगले साल वे जल्दी  से आयें | मुझे गणेशजी बहुत क्यूट लगते हैं | किसी भी काम को शुरू करने के पहले उनकी ही पूजा होती है |






गणेशोत्सव के मौके पर आप सबको मैंने अपनी पहली गणेश चतुर्थी के बारे में बताया | आज भी मैंने अपने सुंदर डांडिया को संभाल के   रखा  है | आप सबको मेरी यह पहली पोस्ट कैसी लगी कृपया मुझे ज़रूर बताएं.....

10 comments:

Urmi said...

मुझे आपका ब्लॉग बहुत बढ़िया लगा ! बहुत सुन्दर लिखा है आपने! गणेश चतुर्थी की ढेर सारी बधाइयाँ और शुभकामनायें!
मेरे ब्लोगों पर आपका स्वागत है!

Chaitanyaa Sharma said...

मेरी पहली पोस्ट पर पहली टिप्पणी के लिए......thank you

Akshitaa (Pakhi) said...

गणेश जी तो मुझे भी बहुत प्रिय हैं...हम बच्चों कि दुनिया में इस नन्हें ब्लागर का स्वागत है.

माधव( Madhav) said...

अच्छा ब्लॉग बनाया है . आपका ब्लोगिंग वर्ल्ड में सस्वागत है ,
मुझसे दोस्ती करोगे ?

Roshani Sahu said...

चैतन्य जी बहुत ही प्यारा ब्लॉग आपने बनाया है. और गणेश चतुर्थी पर आपको बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद.

Roshani said...

pyari si blog aur pyara sa Chaitny :)

Pankhuri Times said...

चैतन्य भैया,आप सचमुच बहुत प्यारे हो और आपका ब्लोग भी ! अब हम दोनो दोस्त हैं ओके ..., तो मिलते रहेगें. आपके मेंहदी लगे हाथ इत्ते प्यारे लगे कि बस.., पता है मैंने भी तीज पर मेंहदी लगाई थी लेकिन सोने के बाद, क्योंकि सबको डर था कि अगर मुझे जागते हुए मेंहदी लगाई गयी तो मैं उसे पूरा का पूरा चाट जाउँगी ही-ही-ही !

रानीविशाल said...

बहुत सुन्दर ब्लॉग के साथ बोलग जगत में अभिनन्दन .....तुम्हारे जैसा क्यूट दोस्त पाकर अच्छा लग रहा है :)
नन्ही ब्लॉगर
अनुष्का

Chaitanyaa Sharma said...

मुझे भी सभी नन्हे दोस्तों से मिलकर बहुत ख़ुशी है..... आप सबके प्यार और स्नेह के लिए आभार

निशांत said...

bahut pyaari hai aapki blog chaitanya...
aapko akshay tritya ki bahut subhkaamnaayen..

Post a Comment