चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Thursday, September 1, 2011

गणेश चतुर्थी पर मेरे भी सिंजारे हुए......!

राजस्थान में एक खास रिवाज़ है कि गणेश चतुर्थी पर घर के बेटों की मान- मनुहार कर उनके सिंजारे किये  जाते है | उन्हें डांडिया, गुड़धानी और लड्डू दिए जाते हैं | इसिलए गणेश चतुर्थी पर मेरे भी सिंजारे हुए |  जयपुर में तो प्रसिद्द गणेश मंदिर में ( मोती डूंगरी, गणेश मंदिर) इस मौके पर गणपति बप्पा के भी सिंजारे किये जाते हैं | उन्हें मेहंदी लगाई जाती है और फिर मोदक का भोग लगाया जाता है | 
मोती डूंगरी गणेश मंदिर, जयपुर 

प्यारे ..गणपति बप्पा 


मेरी गणेश चतुर्थी तो बहुत मान-मनुहार के साथ बीती ...... आप सबको भी इस प्यारे त्योंहार की बहुत बहुत बधाई......  गणपति बप्पा के लिए हम सबकी ओर से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें ....

23 comments:

प्रवीण पाण्डेय said...

आपको भी बहुत बहुत बधाई।

Shalini kaushik said...

bahut achchha laga padhkar v dekhkar aapki pyari post.badhai.

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

bahut badhiya.....guddhani kal hi khai.... main to bhul hi gaya tha ise.

shubhkamanayen.

Yashwant R. B. Mathur said...

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ चैतन्य!

रेखा said...

आपको भी गणेश चतुर्थी की शुभकामाएं ....

वीरेंद्र सिंह said...

आप को श्रीगणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Unknown said...

aapko bhi bahut- bahut badhai

प्रतुल वशिष्ठ said...

'भगवान्' हमारी आस्था के खिलौने बनकर रह गये हैं.
— उनसे बच्चे खेलें तो 'बचपन है' कहकर मुस्कुराते हैं.
— उनसे बड़े खेलें तो 'बचपना है' कहकर एक घमंडी मुस्कान होठों पे ले आते हैं.
— और यदि असहाय और विपन्न उसे आदर देता दिखे तो 'डूबते को तिनके का सहारा' कहकर अश्रुपूरित हो लेते हैं.

Shah Nawaz said...

गणेश उत्सव पर हार्दिक शुभकामनाएँ!

रुनझुन said...

अरे वाह चैतन्य! जब आपके सिंजारे हुए तब तो आपको बहुत मज़ा आया होगा है न!...गणेश चतुर्थी की आपको बहुत-बहुत बधाई!!!

Maheshwari kaneri said...

गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ चैतन्य!

Sapna Nigam ( mitanigoth.blogspot.com ) said...

राजस्थान की नई परम्परा के बारे में जानने को मिला.गणेश पर्व की शुभकामनायें.

Shikha Kaushik said...

bahut aanand aaya hoga aapko is parv par ! aapko shree ganesh chaturthi ki hardik shubhkamnayen .

Unknown said...

प्रिय चैतन्य आपको भी बधाई ओर ढेर सारी शुभकामनायें ..

Roshi said...

aapko bahut bahut badhayi chitany.

दिवस said...

आपको भी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं|
आपका भी सिंजारा हुआ, अच्छा है|
मैं भी मोती डूंगरी गया था| मुझे वहाँ जाना बहुत अच्छा लगता है|

Urmi said...

आपको एवं आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें!
मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/

G.N.SHAW said...

मनोहारी , गणेश चतुर्दशी पर बहुत ढेर - सरे शुभ कामनाये !

सुनीता शानू said...

चर्चा में आज नई पुरानी हलचल

आपकी चर्चा

देवेन्द्र पाण्डेय said...

जय गणेश।

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

गणेश चतुर्थी की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें

Patali-The-Village said...

आपको भी गणेश उत्सव की बहुत बहुत शुभकामनायें|

Sawai Singh Rajpurohit said...

गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ चैतन्य!

Post a Comment