चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Tuesday, April 24, 2012

बड़े कमाल के ट्रांसफॉर्मर टॉयस .....

आजकल मुझे ट्रांसफॉर्मर टॉय खूब अच्छे लग रहे हैं । ट्रांसफॉर्मरस की  मूवीज भी देख रहा हूँ । कई सारे ट्रांसफॉर्मरस मेरे टॉय बॉक्स का हिस्सा बन गए हैं । उनके साथ खेलने में बड़ा मज़ा आ रहा है । बड़े कमाल के हैं ट्रांसफॉर्मर टॉयस .....कभी कार बन जाते हैं कभी फाइटर्स । बम्बल  बी  मेरा ट्रांसफॉर्मर फेवरेट  है ।

मैं हूँ.... बड़े से  ट्रांसफॉर्मर  के साथ 

ये है बम्बल बी ... आज कल यही फेवरेट है 

ट्रांसफॉर्मर  टॉय के साथ खेलने में बिजी हूँ....

मेरा प्यारा सा  बम्बल बी 

17 comments:

रविकर said...

सुन्दर प्रस्तुति ।

abhi said...

हा हा , तुम्हे भी ट्रांसफोर्मर पसंद हैं, मुझे भी...एक्च्युअली ट्रांसफोर्मर,सुपरमैन टाईप के फिल्मों में मुझे सिर्फ ट्रांसफोर्मर ही पसंद हैं...
मैं तो तुमसे बम्बल बी छीन लूँगा, संभाल के रखना ;)

प्रवीण पाण्डेय said...

बचपन में हम भी एक ऐसा वाहन बनाना चाहते थे जो अपना रूप बदल ले।

अजय कुमार झा said...

ई सब बच्चा लोग को इहे सब पसंद आ रहा है आजकल । बम्बल को डम्बल कराओ खूब । और फ़ुल्ल मस्ती करो बेटा लाल ।

Anonymous said...

badhia aajkal transformers ne ghoda gaadi aur remote vali car ki jagah le li hain.
mujhe bhi transformer film kafi pasand hain

Sawai Singh Rajpurohit said...

बेहतरीन पोस्ट ...आभार.

jadibutishop said...

chetnya ji khub mna laga ke khelte rahiye....
http://jadibutishop.blogspot.com

Kailash Sharma said...

बहुत रोचक...

vijai Rajbali Mathur said...

उम्मीद है इस खेल से बहुत कुछ सीखा भी होगा।

Yashwant R. B. Mathur said...

enjoy the play sweet heart!


Love-

रुनझुन said...

अरे वाह! तुम्हारा ट्रांसफॉर्मर तो कमाल का है... लेकिन एक वो वाला जिसके बगल में तुम खड़े हो, उसे तुम हैंडल कैसे करते हो वो तो बहुsssत बड़ा है... पता है चैतन्य मेरे छोटे भाई को भी ट्रांसफॉर्मर बहुत पसंद है... तुम दोनों की तो खूब जमेगी... :)

Maheshwari kaneri said...

very nice..enjoy Chaitanya...

Maheshwari kaneri said...

very nice..enjoy Chaitanya...

G.N.SHAW said...

काश मेरे बचपन में भी होते ! आपके साथ मुझे भी आनंद मिला !

Rakesh Kumar said...

आपने बजरंगबली को नमन किया है
तो बजरंगबली के बारे में अच्छी अच्छी
बातें भी जरूर पढियेगा और सुनिएगा.
फिर बजरंगबली बम्बल बी से भी
प्यारे लगेंगें आपको..प्यारे प्यारे चैतन्य जी.

Smart Indian said...

बड़े अच्छे हैं :)

Unknown said...

hello monika ji;
bahut dino baad aapke blog par aa kar accha laga.apke article papers me publish hone ke liye aapko bahut bahut badhai.
aap ek behtarin lekhika hai....

Post a Comment