सर्दी की बात तो आजकल सभी कर रहे हैं । इसीलिए आप सब अपने इस नन्हे दोस्त के हालचाल भी जान लीजिये । छुट्टियाँ ख़त्म हो गयीं हैं और स्कूल अब शुरू हुए हैं । घर के बाहर का टेम्प्रेचर माइनस में है । चारों तरफ बर्फ ही बर्फ है । कुछ इस तरह से गुजारा हो रहा है |
सब कुछ बर्फ से ढका है |
पहचानिए तो |
यहाँ आइस स्कल्पचर्स भी बन रहे हैं |
पेड़ों पर पत्तियां नहीं बर्फ जमी है |
स्नो है तो क्या खेलना थोड़े ही रुकता है |
20 comments:
sardi ka maja lo....
nice pics chaytanya.........
very nice presentation मोहन -मो./संस्कार -सौदा / क्या एक कहे जा सकते हैं भागवत जी?
IT'S SO COLD .WE ARE ALSO FACING 0' COLD IN INDIA .HAPPY NEW YEAR 2013 .
हम हिंदी चिट्ठाकार हैं
ठंड बहुत ज्यादा है, बचकर रहना
टेम्परेचर तो लखनऊ का भी -.7 रहा है। पर तुम्हारे देश मे तो गजब की ठंड है।
ऐसे ही ढके रहना दोस्त!
सर्द ग्रह के एस्ट्रोनेट लग रहे हो!!
चैतन्य जी लखनऊ मे भी -.0 7 तक पारा कल गिर गया था। मेवे खाकर और बचाव करके सर्दी का मुक़ाबला करिए।
डेढ़ दोस्त
अमन की आशा या अमन का तमाशा - ब्लॉग बुलेटिन आज की ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
ठंडी से बचकर रहो...प्यारी तस्वीरें
ठंडा-ठंडा कूल-कूल !
हमें तो आपको देखकर ही ठंड लग रही है।
हा हा हा :) अच्छा है मजे ले रहे हो.....यहाँ दिल्ली में वैसी ठण्ड तो नहीं पड़ती लेकिन फिर भी अच्छी खासी पड़ रही है, हम भी मजे ले रहे हैं :)
बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि-
आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार (13-12-2013) को (मोटे अनाज हमेशा अच्छे) चर्चा मंच-1123 पर भी होगी!
सूचनार्थ!
आजकल हमारे शहर में भी बहुत ठंड पड़ी है !
आप बर्फ में खेल रहे है मै आपको देखकर खुश हो रही हूँ कि कितना सुन्दर होगा यह अनुभव !
ठंडा-ठंडा कूल-कूल ! मेरे बिहार मेँ ठंड 2 दिनो से कम हो गयी हैँ मौसम ठंड का खुशनुमा सा हैँ । लेकिन आप तो इत्ती ठंड मेँ भी मजा लियो जा रहे हो ।
How Sweet !:)
Enjoyyyy Chaitanya !:)
~God Bless!!!
डियर ब्रदर :-)
ठण्ड से बच के रहना ...
अपना ख्याल रखना....
:-)
ठण्ढे और भी मजेदार चित्र मन को भा गयी |आप को मकर संक्रांति की बहुत - बहुत शुभकामनाएं जी |सदैव मस्त रहें |
अरे बाप रे! आपके चित्रों को देखकर तो कंपकंपी हो रही है.. हू हू हू...भागो यहाँ से।
Post a Comment