हम बच्चों के फोटो लेना सबको अच्छा लगता है | मेरी माँ भी अक्सर मेरे फोटो लेती रहतीं हैं | कभी कभी हम बच्चे भी चाहते नहीं कि हमारी फोटो लीं जाएँ | हम क्लिक क्लिक से बचने के रास्ते ढूंढते हैं | तो मेरे नन्हें दोस्त इन तरीकों से बच सकते हैं | मेरे आजमाए हुए रास्ते जो आपको फोटोग्राफी से बचा सकते हैं | तो जब कोई फोटो लेने लगे .......
एकदम फ़िल्मी सा पोज़ बनाइये ....फोटोग्राफर फ़ोर्स नहीं करेंगें |
गुस्सा दिखाइए ....फोटोग्राफी बंद |
लुक हियर , स्माइल .....सुनिए ही मत ....... |
ले लो भई...... ये भी क्लिक- क्लिक से बचाएगा |
जहाँ पोज़ करने को कहा जाय उसी के पीछे छुप जाएँ |
एक्सप्रेशन लेस हो जाएँ .... स्कोप ही न दें दूसरा क्लिक करने का |
फोटोग्राफर बहुत परेशान करें तो ये पोज़ ठीक रहेगा |
सीधा साधा बच्चा बनकर पोज़ करें....कहने पर भी पोज़ न बदलें |
खुद में ही खो जाएँ तो.......नो फोटोग्राफी |
फिर भी न मानें तो ....कैमरा लें, खुद ही फोटोग्राफी करने लगें |
13 comments:
जिंदगी लाइव
पर भला बताओ तो इस तरह से सिक्रेटस बताते रहोगे तो हम जैसे गरीब पत्रकार का क्या होगा..... फोटों का कंपनी पैसा देती है बच्चू.... पेट पर लात तो मत मारो... हा हा हा....
:) @ Arunji ये सारे तरीके चैतन्य काम में लेता है .....तो सीक्रेट्स हैं ख़ास उसके नन्हे दोस्तों के लिए ... आभार
खिंचवा लीजिये, फोटो ही उतारी जा रही है, और कुछ नहीं।
H ha ha ha
फोटो पोज से बचने के लिए इतने अच्चे अच्चे पोज बहुत बढिया हैँ :)
very nice
so sweet!
वाह भार्इ फोटोग्राफी देखकर तो मजा आ गया
बहुत ही बेहतरीन युक्ति बताई वो भी फोटो के पोज के साथ,आशीर्वाद।
चलो भई इन सीक्रेट्स को हम याद कर लेते हैं :) :) :) :)
काश हमें भी बचपन में मालुम होता | बहुत बढ़िया तरकीब है जी |
कितनी भी कोशिश करो बचने की ....लगोगे तो उतने ही क्यूट as ever
:)
Dear चैतन्य आज मै पहली बार तुम्हारे ब्लॉग पर आई ...इतनी ख़ुशी हो रही है देखकर मै तुम्हे नहीं जानती न तुम मुझे जानते हो फिर भी तुम बहुत अपने से लगे ..और तुम तो इस उम्र में ही किसी फिल्मस्टार से कम नहीं लगते ...इतने प्यारे हो और इतने गुणवान भी जिंदगी में हमेशा ऐसे ही आगे बढ़ते रहना god bless u :-) आज किस डे है सोच रही थी की कोन खुशकिस्मत होगा जिसको मेरी किस मिलेगी तो आज वो किस तुम्हारे लिए muhaaaahh :-)
Post a Comment