हाल ही में बच्चों के लिए प्रकाशित राजस्थानी पत्रिका पारस मणि के कवर पेज पर मुझे जगह मिली है | इस पत्रिका में राजस्थानी भाषा में बच्चों के लिए कवितायेँ और कहानियां शामिल हैं | मुझे अच्छा लगा हम बच्चों के लिए प्रकाशित इस पत्रिका के कवर पर जगह पाकर |
चैतन्य शर्मा

- Chaitanya Sharma
- मैं चैतन्य, 17 साल का हूँ | मैं कॉलेज में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।
Wednesday, July 31, 2013
Wednesday, July 24, 2013
Tuesday, July 23, 2013
अब मैं हूँ मुम्बईया
बप्पा ...मेरी एक ड्राइंग |
कुछ समय से माँ पापा चाह रहे थे कि मैं अपने देश में ही पढाई करूं और हम यहीं सेटल हों | बस, फिर क्या था ? हमने सोचा और चले आये अपने देश, अपने घर | अब मेरा ठिकाना मुम्बई है | कुछ साल कनाडा में बिताने के बाद अब अपने देश में बस जाने की सोची है | मेरा स्कूल भी यहीं शुरू हो गया है | मैंने यहाँ फर्स्ट क्लास में ज्वाइन किया है | मुझे सब कुछ नया नया और कुछ अलग सा लग रहा है पर बहुत अच्छा भी लग रहा है | माँ पापा तो खुश हैं ही, मैं भी बहुत खुश हूँ ....अपने घर, अपने देश लौटकर :)