चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Saturday, June 16, 2012

प्यारे पापा के लिए ......

आज फादर्स  डे  पर हम सब बच्चों ने स्कूल में बहुत प्यारे प्यारे कार्ड्स बनाये हैं । मैंने भी पापा के लिए ये कार्ड  बनाये हैं । अगले महीने से मेरे समर वेकेशन शुरू होंगें  और जम कर पापा के मस्ती करने का प्लान है । 






हमेशा हम बच्चों की खुशियों का ख्याल रखने वाले सभी प्यारे-प्यारे पापा इस खास की शुभकामनायें स्वीकारें ।  हैप्पी फादर्स डे  :)

14 comments:

प्रवीण पाण्डेय said...

बहुत ही प्यारा कार्ड, मेरी बिटिया ने भी बनाया है, दिखाऊँगा आपको..

Maheshwari kaneri said...

बहुत ही प्यारा कार्ड....बहुत बहुत..शुभकामनाए

Coral said...

बहुत सुन्दर.... जम के मस्ती करो !

मेरा मन पंछी सा said...

hello brother
nice card..
:-)

राजन said...

बहुत खूबसूरत कार्ड्स हैं!
पापा के साथ खूब मस्ती करो.आखिर छुट्टियाँ होती ही हैं मस्ती करने के लिए.

ऋता शेखर 'मधु' said...

बहुत प्यारा कार्ड...छुट्टियों में खूब मस्ती करो|

Yashwant R. B. Mathur said...

Beautiful :)

vijai Rajbali Mathur said...

पापा के लिए तुमने खुद इतना बढ़िया कार्ड बनाया यही बहुत बढ़िया बात है। इसे तुमने दिल से बनाया वैसा ही तुम्हें तुम्हारे पापा भी दिली आशीर्वाद भी देंगे।

lori said...

मेरे शोना बाबु चैतन्न्य!
बहुत सा प्यार . राजा बेटे ! आप मेरे ब्लॉग पर आये ,
मुझे आपका पता मिला और इस तरह मै आपके ब्लॉग पर भी आ गयी
आपके ब्लॉग पर आकर अच्छा लगा. साथ बना रहे -आंटी लोरी.

लविज़ा | Laviza said...

Happy Father's Day

सदा said...

वाह ... बहुत ही प्‍यारा कार्ड बनाया है आपने ... हमेशा खुश रहिए ...

शिवम् मिश्रा said...

बहुत खूब चैतन्य ... शाबाश ... जीते रहो !


इस पोस्ट के लिए आपका बहुत बहुत आभार - आपकी पोस्ट को शामिल किया गया है 'ब्लॉग बुलेटिन' पर - पधारें - और डालें एक नज़र - बुंदेले हर बोलों के मुंह, हमने सुनी कहानी थी ... ब्लॉग बुलेटिन

रुनझुन said...

अरे वाह चैतन्य! बहुत ही प्यारा कार्ड है... पक्का आपके पापा भी मेरे पापा की तरह बहुत खुश हुए होंगे इतना प्यारा गिफ़्ट पाकर...है न!

Rakesh Kumar said...

वाह चैतन्य जी वाह

जय बजरंगबली.

बहुत बहुत आशीर्वाद आपको.

Post a Comment