चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Tuesday, August 9, 2011

मैं भी मिला मिकी माउस से.......!

डिज़नीलैंड में  मुझे सबसे अच्छा तब लगा जब मुझे उन कार्टून करेक्टर्स से मिलने का मौका मिला जो मुझे बहुत अच्छे लगते हैं | यह मेरे ट्रिप का सबसे खास और प्यारा  हिस्सा रहा |   माँ पापा को भी बहुत अच्छा लगा  क्योंकि यह उन्होंने ट्रिप मेरे लिए ही प्लान किया था | 


ओह पूह...मेरा फेवरेट .....

प्लूटो और गूफी...... 


कैसल में एक प्रिंसेस भी थीं ......प्रिंसेस ने मुझे प्रिंस चार्मिंग भी कहा  :) 

और यह है डफी....

फिर मैं मिला मिकी और मिनी से.....!

मिनी से मेरे कैप पर ओटोग्राफ भी लिया ......

टाइगर से मिलकर तो बहुत ही अच्छा लगा......!

मैंने बात भी की डोंकी और श्रेक से.........!

और फिर मिला डोनाल्ड डक से.....!

21 comments:

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

अरे वाह, डिज्‍नीलैण्‍ड तो बहुत प्‍यारा है। बहुत बहुत बधाई।

------
बारात उड़ गई!
ब्‍लॉग के लिए ज़रूरी चीजें!

Yashwant R. B. Mathur said...

अरे वाह!
बहुत बढ़िया दोस्त!

God bless you!

Love-

केवल राम said...

बचपन याद आ गया ......आप यूँ ही मुस्कुराते रहें ...यही कामना है ....!

Shah Nawaz said...

वाह! ख्वाबों को सच होते देखना अच्छा लगता है ना?

प्रवीण पाण्डेय said...

अरे वाह, पूरा मजा आ गया।

anshumala said...

वाह चैतन्य खूब मजे कर रहे हो ! आप की ये सारी फोटो देखा कर तो मेरी बेटी भी मुझसे यहाँ चलने की जिद्द करने लगी है |

दिवस said...

अहा, क्या बात है...
सभी चित्र अच्छे लगे, अंत डोनाल्ड से मिलकर तो मज़ा ही आ गया...

डॉ टी एस दराल said...

बहुत अच्छी लगी आपकी डिस्निलैंड की सैर . और आप तो वाकई प्रिंस चार्मिंग लग रहे हैं .
शुभाशीष .

Maheshwari kaneri said...

डिज्‍नीलैण्‍ड तो बहुत प्‍यारा है। बहुत बहुत बधाई।..शुभकामनाएँ....

मदन शर्मा said...

बहुत सुंदर, लाजवाब प्रस्तुती!
आप यूँ ही मुस्कुराते रहें ...यही कामना है ....

G.N.SHAW said...

वाह कार्टून करेक्टर्स बड़े उत्साह से आप से मिले ! मजा आ गया !

रुनझुन said...

बहुत सुन्दर फोटोग्राफ्स हैं...ये तो बिलकुल सपनों की ...कल्पनाओं की दुनिया लगती है...मुझे पता है तुम्हे भी वहाँ जाकर किसी सपने के सच होने जैसा फील हुआ होगा...है न!

Pankhuri Times said...

wow chaitnya bhaiya... mazaa aa gaya. hamne bhi papa ko bol diya hai ki wo hamen is dream land mei le chalen..jaldi se.

रेखा said...

वाह चैतन्य आपने तो बहुत मजा किया है .....सारे फोटो लुभावने थे .ऐसे ही पढाई के साथ -साथ मस्ती भी करो

Anonymous said...

wow .that is lovely

Udan Tashtari said...

वाह!! वेरी गुड!! मजा आया?

Yashwant R. B. Mathur said...

कल 15/08/2011 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
धन्यवाद!

prerna argal said...

अरे वह आपने तो पूरे डिजनीलैंड की सैर करा दी आपने चित्रों के माध्यम से बहुत ही बदिया /बधाई आपको /
ब्लोगर्स मीट वीकली (४)के मंच पर आपका स्वागत है आइये और अपने विचारों से हमें अवगत कराइये/आभार/ इसका लिंक हैhttp://hbfint.blogspot.com/2011/08/4-happy-independence-day-india.htmlधन्यवाद /

Pravin Dubey said...

T.V के पात्रो से मुलाकात करना अच्छी अनुभूति होती है

Yashwant R. B. Mathur said...

कल 01/06/2012 को आपकी यह पोस्ट http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
धन्यवाद!

vijai Rajbali Mathur said...

अंतर्राष्ट्रीय बालदिवस पर हार्दिक शुभ कामनाएँ।

Post a Comment