ब्लॉग्गिंग की दुनिया में हम सब बच्चों के ब्लोग्स और बच्चों के लिए लिखे जाने वाले ब्लोग्स को खूब पसंद किया जा रहा है | मेरे कई सारे नन्हें साथी हैं जो आज अपने अपने ब्लोग्स पर अपनी रंग बिरंगी दुनिया को हम सबके साथ साझा करते हैं | कई बड़े भी हैं जिन्होंने हम बच्चों के लिए ही ब्लोग्स बनाये हैं | प्यारी प्यारी बाल रचनाएँ वहां प्रकाशित करते हैं | आज हम बच्चों के और बच्चों के लिए जो ब्लोग्स हैं उन सभी की बात यहाँ की जा रही है | यह सारी जानकारी मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने संकलित की है | तो चलिए नन्हें मुन्नों के रचनात्मक संसार में........
मेरे नन्हें साथियों के ब्लोग्स .....
अब बात उन ब्लोग्स की जो उन बड़ों ने बनाये जो हमें बहुत प्यार करते हैं | कुछ खास ब्लोग्स खास हम सबके लिए........!
तो देखा आपने कितना बड़ा है हम सब बच्चों का ब्लॉग कुनबा ........ यह बाल ब्लॉग परिवार यूँ ही बढ़ता रहे और हम सब अपनी बातें और शरारतें यूँ ही आप सबसे बांटते रहें .....!
34 comments:
बच्चों के और बच्चों के लिए ब्लाग्स की सूची अच्छे ढंग से प्रस्तुत है।
बच्चों के ब्लोग्स और बच्चों के लिए जो ब्लोग्स हैं उन सबको एक जगह संकलित करने की कोशिश की है ....कोई ब्लॉग छूटा है तो कृपया कमेन्ट बॉक्स में उसका लिंक छोड़ें ताकि उसे भी इनमे शामिल किया जा सके......धन्यवाद
डॉ. मोनिका शर्मा
बेहद उम्दा जानकारी ... बहुत बहुत आभार आपका !
बच्चों के इतने ब्लोग्स हैं...वाह..हमें मालुम नहीं था यार..
हम तो बस एक तुम्हारा, आदित्य का और इशिता का ब्लॉग पढते हैं, चलो बाकी के ब्लोग्स से भी जुड़ जायेंगे अब!! :)
यहाँ बच्चों और उनसे जुड़े ब्लॉग को देखकर अच्छा लगा. मैंने भी अपने ब्लॉग पर बहुत पहले से साइड-बार में इन तमाम ब्लोग्स के लिंक लगा रखे हैं, इससे हर ब्लॉग की नई पोस्ट पढने में भी आसानी रहती है.
बहुत बढ़िया।
----
कल 02/12/2011को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
धन्यवाद!
SARTHAK PRAYAS KIYA HAI AAPNE .AABHAR
बहुत अच्छी जानकारी दी है...आभार|
बच्चों के और बच्चों के लिये ब्लॉग का सुंदर संकलन...
बहुत अच्छी जानकारी दोस्त, शुभकामनाएं आपको
वाह.
इतने सारे !
jankari ke liye thanks aage bhi baccho ka ye blog badhata jaye...
बहुत ही सुन्दर और सार्थक प्रयास किया है आपने ...
मेरा काम आसान कर दिया .....वाह ..!
आप पोस्ट लिखते है तब हम जैसो की दुकान चलती है इस लिए आपकी पोस्ट की खबर हमने ली है 'ब्लॉग बुलेटिन' पर - पधारें - और डालें एक नज़र - जानकारी ही बचाव है ... - ब्लॉग बुलेटिन
हिन्दी को कोई भय नहीं अब, कल की पौध तैयार है।
वाह जे बात , बहुत खूब बबुआ , इन नन्हें नन्हें फ़ूलों की बगिया की गमक से तो सारा ब्लॉगजगत खुशबू पा रहा है । सोच रहा हूं कि भविष्य में ये बगिया जब बाग बनेगी तो क्या खूब समा बंधेगा । जुग जुग जियो मेरे लाल
वाह जे बात , बहुत खूब बबुआ , इन नन्हें नन्हें फ़ूलों की बगिया की गमक से तो सारा ब्लॉगजगत खुशबू पा रहा है । सोच रहा हूं कि भविष्य में ये बगिया जब बाग बनेगी तो क्या खूब समा बंधेगा । जुग जुग जियो मेरे लाल
यह पोस्ट देखकर मन खिल उठा!
बच्चों के इतने ब्लोग्स हैं...वाह..हमें मालुम नहीं था यार..
हम तो बस एक तुम्हारा, आदित्य का और इशिता का ब्लॉग पढते हैं, चलो बाकी के ब्लोग्स से भी जुड़ जायेंगे अब!! :)
---------------------
'मेरी बातें' ब्लॉग वाले अभी की टिपण्णी ....
अच्छा लगा जान कर कि बच्चों के भी इतने सारे ब्लोग्स हैं
रचनात्मक विकास के लिए बचपन से ही बोए गए बीज देश के भविष्य के छायादार वृक्ष मनेंगे.बढ़िया संकलन है. बधाई.
प्रिय चैतन्य जी आज तो आप की फुलवारी में घूम मजा आ गया बहुत सुन्दर लगा सब फूलों को जोड़ क्या सुन्दर हार बना दिया आप ने ..
बहुत बहुत शुभ कामनाएं ...
सूरज अपना तेज तुम्हे दें
चंदा अपनी चांदनी
सरस्वती सारी विद्या दें
लक्ष्मी हों वरदायिनी
हम बच्चों के साथ सदा ही
फूलों सा यूं खिले रहो
अद्भुत अनुपम काम ये सारे
ऐसे प्यारे किया करो !!
भ्रमर ५
बाल झरोखा सत्यम की दुनिया
nice chaitanya...
and thanks to Dr. Monika for links unknown to me
is blogs ki duniya me kafi kuch achha laga shayad mene pehli baar aisa dekha hai, jahan se mujhe ek baar fir mera wo nanha sa bhula bisra bachpan yaad aa gaya
थैंक्यू चैतन्य, थैंक्यू मोनिका आंटी! आज तो मैं यहाँ आकर बहुत-बहुत खुश हो गयी... मैं हमेशा बच्चों के और बच्चों के लिए बनाये गए ब्लॉग्स को यहाँ वहाँ ढूढती रहती थी, आज मुझे सारे के सारे एक साथ यहाँ मिल गए... थैंक्यू! थैंक्यू वैरी मच!
वाह!
बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
आपने तो पूरा बाल-ब्लॉगिस्तान ही समेट लिया इस पोस्ट में।
बहुत बहुत आभार.
thanks chaitanya, for giving us the address of new and colorful blogs.
I have a suggestion for you. You can post the link of your friend's blog to a new page on your blog. you can add a number of pages to your blogs like I have added the links of my paper and published articles on my blog with a name "My publications"
thanks..
बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
बिना किसी पूर्वाग्रह या भेदभाव के बालकों के लोकप्रिय ब्लॉगों को स्थान देकर आपने अपने सजग और सह्रदय स्वभाव का परिचय दिया है. मैं मुक्त मन से आपकी सराहना करता हूँ.
मेरी कोटिश: बधाई.
WOW!!!
Your mom has so well compiled the blogs:)
Thanks to her!
बच्चों के लिए ब्लाग्स और बच्चो के ब्लांग सबको एक जगह संकलित किया .ये बहुत ही सराह्नीय प्रयास है..चैतन्य ! अपनी मम्मा को बहुत बहुत धन्यवाद कहना..अब तो तुम्हारे मजे आगये होगे ..
ब्लोगिंग की दुनिया में बच्चों का अनूठा व अनुपम साहित्य पढ़कर अति हर्ष हुआ साथ ही अनेक ब्लॉग से एक ही स्थल पर मुलाकात होते देख मन मयूर नाच उठा I बचपन से ही मा तृभाषा के प्रति इतना रुझान और प्रेम ! हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने ठीक कहा है --हिन्दी के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती I
कल 14/11/2013 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
धन्यवाद!
Post a Comment