चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Saturday, May 11, 2013

सभी प्यारी-प्यारी माँओं को प्यार


बहुत सारा प्यार 

माँ के लिए  :) 
फिंगर प्रिंट से स्कूल में बनाया कार्ड 

आपसे जुड़े हैं जीवन के रंग 

मुस्कुराती रहो माँ 


आज के इस खास दिन दुनिया की हर माँ को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं । हैप्पी मदर्स डे  :)

Wednesday, May 8, 2013

बदल गयी मेरी स्माइल

मेरे कुछ दांत चले गए हैं  तो स्माइल भी बदल गयी है | मैं भी इस स्माइल के लिए बार बार आइना देखता हूँ आजकल | पहले तो बहुत चिंता हो गयी थी मुझे । फिर देखा कि मेरी क्लास में सभी साथियों की स्माइल बदल रही है तो बहुत अच्छा लगा । अब मैं  खुश हूँ :) 



इन दिनों 

Monday, May 6, 2013

Some Special Clicks

ज़ू में ऐसा कुछ भी दिखा जिसे देखकर मैं हैरान भी हुआ और  मज़ा भी खूब आया | इन सभी को मैंने रूककर देखा | मुझे ये सब बड़ा इंट्रेस्टिंग लगा | आप भी देखिये | 

खाने की प्लेट इतनी ऊपर 

कछुआ जी, आराम से करो इन्हें प्यार 

हाथी जी , अपना खाना निकाल रहे हैं 

छिपकली जो सिर पर हाथ फेरते ही सो जाती है ...... बस आराम :)  


धूप सेकते पंग्विन 

सोना  और स्ट्रेचिंग साथ साथ 
लट्ठ पकड़ बैठे हैं ये तो