चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Wednesday, August 28, 2013

प्यारा प्यारा कान्हा










आप  सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें 


Wednesday, August 7, 2013

Special Clicks.... Yes It Is Mumbai :)

मुम्बई शहर के अपने ही रंग हैं । यूँ तो इस शहर को कॉन्क्रीट का जंगल कहा जाता है पर मेरे घर से ये नज़ारा दिखता  है । मेरे घर की  खिड़की  से  ये वॉटरफॉल  दिखते  हैं । इन दिनों बरसात में पहाड़ी पर बादल उतरे रहते हैं , चारों  तरफ हरियाली छाई  हुयी है ……. आप भी देखिये :)