हिंदी हमारी अपनी भाषा है । हमारी पहचान है । इसे बोलना-लिखना और इसके मान को बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है ।
मैं भी हिंदी लिखना सीख रहा हूँ । यहाँ स्कूल में हिंदी नहीं पढ़ाते इसीलिए जब तक मैं भारत नहीं लौट आता माँ मुझे हिंदी लिखना -पढना और अच्छे से बोलना भी, घर पर ही सिखा रही हैं । अब तक मैं हिदीं के सभी अक्षर लिखना सीख गया हूँ । आजकल छोटे-छोटे बिना मात्रा वाले शब्द भी लिख रहा हूँ । अब बारहखड़ी सीखने की तैयारी है ।
|
हिंदी के अक्षर जो मैं लिख लेता हूँ ...... |
|
बिना मात्रा के शब्द लिखना सीख गया हूँ .... |
|
मेरे लिखे कुछ शब्द |