हमारे आँगन में चहकने-फुदकने वाली गौरैया को हाल ही में राजधानी दिल्ली का राजकीय पक्षी बनाया गया है । यह नन्ही चिड़िया अब हमारे आस-पास कम ही दिखती है । स्पैरो यानि कि गौरैया को बचाने के लिए अब 'सेव स्पैरो ' नाम से एक मुहीम भी छेड़ी गयी है । हम सबको कोशिशें करनी होंगीं कि यह नन्ही चिड़िया सदा फुदकती रहे ।
प्यारी गौरैया |
चहकती रहना गौरैया |