-
चैतन्य शर्मा
- Chaitanyaa Sharma
- मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।
Monday, March 25, 2013
Friday, March 22, 2013
Tuesday, March 19, 2013
Monday, March 11, 2013
कवर पेज पर मैं :)
बाल रचनाकारों की अपनी पत्रिका अभिनव बालमन के कवर पेज पर मुझे जगह मिली है | इस बाल पत्रिका ने सभी से बच्चों के या अपने क्लिक किये किसी अन्य तरह के चित्र भेजने को कहा था | माँ ने भी मेरा फोटो भेजा | मुझे ख़ुशी है कि मुझे इस बाल पत्रिका से इस तरह जुड़ने का मौका मिला | मैं बहुत खुश हूँ क्योंकि अभिनव बालमन हम बच्चों की अपनी पत्रिका है |
बताइए तो कैसा लगा आप सबको :)