चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Monday, March 25, 2013

रंगों की मेरी दुनिया

ये वो सारे रंग हैं जिन्होंने मुझे आप सबसे जोड़ा है |  हम सबके जीवन में खुशियों के रंग बने रहें | होली की शुभकामनायें आप सभी को |  हैप्पी होली  :) 











Friday, March 22, 2013

कभी ना भूलें भगत,सुखदेव और राजगुरु को



विनम्र नमन ....


हम उनके बलिदान को कभी ना भूलें  ...शहीद दिवस पर विनम्र नमन 

Tuesday, March 19, 2013

बनी रहे आँगन की चूँ चूँ



     

                                  

हमारी प्यारी नन्ही गौरैया की चहक सदा बनी रहे ..... 

Monday, March 11, 2013

कवर पेज पर मैं :)

बाल रचनाकारों की अपनी पत्रिका अभिनव बालमन के कवर पेज पर मुझे जगह मिली है | इस बाल पत्रिका ने सभी से बच्चों के या अपने क्लिक किये किसी अन्य तरह के चित्र भेजने को कहा था | माँ ने भी मेरा फोटो भेजा | मुझे ख़ुशी है कि मुझे इस बाल पत्रिका से इस तरह जुड़ने का मौका मिला | मैं बहुत खुश हूँ क्योंकि अभिनव बालमन हम बच्चों की अपनी पत्रिका है | 






बताइए तो कैसा लगा आप सबको  :)

Saturday, March 9, 2013

भोले बाबा को नमन






आप सभी को महा शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें ....भोले बाबा को नमन

Sunday, March 3, 2013

प्यारे प्यारे घर

देखिये दो चित्र | जिनमें सुंदर प्यारे प्यारे घर हैं |  मैंने इनमें रंग भरे हैं  :)