चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।
Showing posts with label Drawing. Show all posts
Showing posts with label Drawing. Show all posts

Tuesday, September 16, 2014

हँसती मुस्कुराती तितली


बताइये कैसी है :)

Sunday, October 27, 2013

छुट्टियों के रंग

आज मेरे तीन ड्राइंग देखिये ।  इन दिनों छुट्टियाँ चल रही हैं इसलिए रंगों से खेलने का टाइम  मिल रहा है । स्कूल डेज़  में तो सारा समय होमवर्क करने में निकल जाता है । कलरिंग के बाद अब मैंने खुद ड्राइंग बनाना शुरू किया है, कैसा है :) 









Tuesday, March 19, 2013

बनी रहे आँगन की चूँ चूँ



     

                                  

हमारी प्यारी नन्ही गौरैया की चहक सदा बनी रहे ..... 

Sunday, March 3, 2013

प्यारे प्यारे घर

देखिये दो चित्र | जिनमें सुंदर प्यारे प्यारे घर हैं |  मैंने इनमें रंग भरे हैं  :)





Monday, October 29, 2012

हँसता-मुस्कुराता पेड़

मुझे हंसते  मुस्कुराते रहना  बहुत पसंद है | तभी तो मेरी ड्राइंग्स भी हंसती -मुस्कुराती हैं | आज देखिये एक स्माइलिंग ट्री......





हम सबकी कोशिशें और पर्यावरण की रक्षा की सोच हर पेड़ को ऐसी ही मुस्कराहट दे सकती है | कितने अच्छे लगते हैं ना  हरे भरे पेड़-पौधे  :)

Thursday, October 4, 2012

पन्नों पर प्रकृति के रंग

आजकल यहाँ सतरंगी मौसम छाया है । पेड़ों  के पत्ते रंग बदल रहे हैं । पतझड़ का मौसम है तो लाल पीले रंग के पत्ते पेड़ों पर बहुत सुंदर लग रहे हैं । मैं भी कुछ पत्ते चुन लाया हूँ  और उन्हें पन्नों पर सजाया है ।  आप देखें और पहचानें कि क्या बना है ? 



















Tuesday, September 18, 2012

ब्लॉगर ,गिटारिस्ट और क्रिकेटर बप्पा

वैसे तो गणपति बप्पा सब कुछ कर सकते हैं । उनका तो हर रूप ही हम सबको लुभाता है । आज देखिये मेरे ये कलरिंग पेजेस जिनमें गणपति जी कम्प्यूटर पर काम कर रहे हैं,  क्रिकेट खेल रहे हैं और गिटार भी बजा रहे हैं । मुझे इन्हें कलर करने में बड़ा मज़ा आया क्योंकि ये सब काम मुझे भी बहुत पसंद हैं ।  

शायद ब्लॉग्गिंग में व्यस्त हैं .....हाइटेक  बप्पा 

क्रिकेटर गणपति .. स्पोर्टी  बप्पा 

गणपति गिटारिस्ट ....स्टाइलिश बप्पा 


आप सबको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें और गणपति बप्पा को हम सबकी ओर से  हैप्पी बर्थ डे 

Sunday, July 29, 2012

आर्ट एंड क्राफ्ट क्लास

मैंने अभी आर्ट एंड क्राफ्ट क्लास ज्वाइन की है । हफ्ते में एक दिन मुझे वहां कलरिंग,  स्केचिंग और पेंटिंग सीखने जाना है । मुझे रंगों से खेलना और ड्राइंग करना बहुत पसंद है इसीलिए माँ और पापा ने मेरी रूचि देखकर मुझे यह क्लास ज्वाइन करवाई है । मुझे भी खूब मज़ा आया अपनी इस नयी क्लास में जाकर ।  आज क्लास में ये दो ड्राइंग बनाईं  हैं । 






कैसी लगीं आप सबको .... :)

Tuesday, July 10, 2012

करुणामय, हे रूद्र, महेश्वर



हे अचल, अविनाशी भोले 
हमको तेरी शरण मिले 
करुणामय,  हे रूद्र, महेश्वर 
मन में प्रेम की ज्योत जले 
(ये पंक्तियाँ माँ ने लिखी हैं  )









कैसा लगा आप सबको मेरा कलरिंग वर्क ......

Sunday, June 24, 2012

फूल, फैमिली और घर ....

आज मेरी  दो ड्राईंग  देखिये ...... बस यूँ ही :)



Saturday, February 4, 2012

क्रिसमस ट्री और प्यारा स्नोमैन





Friday, January 27, 2012

हँसते-मुस्कुराते पीले फूल .....!






 कैसे लगे मेरे स्माइलिंग फ्लावर्स :) आप सबको बसंत पंचमी की शुभकामनायें , माँ शारदे को नमन