चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Thursday, November 8, 2012

हर आँगन रौशन हो दाता

दीपावली के पावन त्योंहार पर ईश्वर से यह प्रार्थना है कि हर आँगन में आलोक बिखरे | सबके घर खुशियाँ आयें |इस दीपावली दीये ही नहीं हमारे मन और जीवन भी रौशन हों | दीवाली की शुभकामनाओं के साथ ही आज मेरे बनाये कुछ ड्राइंग्स भी :)

 हर आँगन बिखरे आलोक


फैले सद्भावना का प्रकाश


पूजन कलश सा पावन हो मन


मन जीवन रौशन हो दाता

     कृपा करो हे ईश्वर हम पर 
    मन-जीवन आलोकित हों 
    करुणा-सद्भाव के दीप जलें 
    जीवन में सद्गुण पोषित हों 
(ये पंक्तियाँ मेरी माँ ने लिखी हैं |  )
अब आप लोगों से कुछ दिनों बाद मिलना होगा | मैं दिवाली मनाने अपने घर आ रहा हूँ तो कुछ दिन ब्लॉग्गिंग से छुट्टी :)   आप सभी को दीपावली की शुभकामनायें .... हैप्पी दिवाली.........
 

Monday, November 5, 2012

खेलूँ अपनी परछाई से .....

मुझे अपनी परछाई से खेलना बहुत भाता है | खूब मस्ती करता हूँ अपनी शेडो के साथ | मैं बहुत हैरान हो जाता हूँ कि कैसे मेरे पोज बदलने से मेरी परछाई का पोज भी बदल जाता है | आज कुछ फोटो यूँ ही अपनी परछाई के साथ खेलते हुए  |

खिली धूप में
..

थोड़ा इस एंगल  से

एक पांव उठाकर देखूं.....

  थोड़ा झुककर देखा जाये

कुछ इस तरह भी.......

सीधे सीधे चलूँ तो.....

हाथ ऊपर करके देखता हूँ.....

शेडो का साइड व्यू भी तो देखूँ 
मेरे ये फोटो  मुझे बिना बताये ही क्लिक किये गए हैं |  मैं तो अपनी परछाई से खेलने में खोया हुआ था  :) 

Wednesday, October 31, 2012

मजेदार त्योंहार ...हेलोवीन

दुनिया भर में कई सारे त्योंहार मनाये जाते हैं | कुछ त्योंहार थोड़े हटकर होते हैं | ऐसा एक फेस्टिवल हेलोवीन भी है | जिसमें सभी लोग कुछ हटकर कॉस्टयूम पहनते हैं | अधिकतर लोग डरावने कॉस्टयूम पहनकर ट्रीट मांगते नज़र आते हैं | मैंने इस बार अपना फेवरेट पावर रेंज़र कॉस्टयूम पहना | 

मैं ही हूँ ....

स्कूल में फ्रेंड्स के साथ 



सभी  कुछ स्पेशल बनकर आये स्कूल 

हेलोवीन गुडी बैग 

पावर रेंजर पोज 

Monday, October 29, 2012

हँसता-मुस्कुराता पेड़

मुझे हंसते  मुस्कुराते रहना  बहुत पसंद है | तभी तो मेरी ड्राइंग्स भी हंसती -मुस्कुराती हैं | आज देखिये एक स्माइलिंग ट्री......





हम सबकी कोशिशें और पर्यावरण की रक्षा की सोच हर पेड़ को ऐसी ही मुस्कराहट दे सकती है | कितने अच्छे लगते हैं ना  हरे भरे पेड़-पौधे  :)

Tuesday, October 23, 2012

हे राम



















आप सभी को विजयादशमी की हार्दिक मंगलकामनाएं । प्रभु राम को नमन .......

Thursday, October 4, 2012

पन्नों पर प्रकृति के रंग

आजकल यहाँ सतरंगी मौसम छाया है । पेड़ों  के पत्ते रंग बदल रहे हैं । पतझड़ का मौसम है तो लाल पीले रंग के पत्ते पेड़ों पर बहुत सुंदर लग रहे हैं । मैं भी कुछ पत्ते चुन लाया हूँ  और उन्हें पन्नों पर सजाया है ।  आप देखें और पहचानें कि क्या बना है ? 



















Tuesday, September 18, 2012

ब्लॉगर ,गिटारिस्ट और क्रिकेटर बप्पा

वैसे तो गणपति बप्पा सब कुछ कर सकते हैं । उनका तो हर रूप ही हम सबको लुभाता है । आज देखिये मेरे ये कलरिंग पेजेस जिनमें गणपति जी कम्प्यूटर पर काम कर रहे हैं,  क्रिकेट खेल रहे हैं और गिटार भी बजा रहे हैं । मुझे इन्हें कलर करने में बड़ा मज़ा आया क्योंकि ये सब काम मुझे भी बहुत पसंद हैं ।  

शायद ब्लॉग्गिंग में व्यस्त हैं .....हाइटेक  बप्पा 

क्रिकेटर गणपति .. स्पोर्टी  बप्पा 

गणपति गिटारिस्ट ....स्टाइलिश बप्पा 


आप सबको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें और गणपति बप्पा को हम सबकी ओर से  हैप्पी बर्थ डे 

Thursday, September 13, 2012

हमारी प्यारी भाषा हिंदी

हिंदी हमारी अपनी भाषा है । हमारी पहचान है । इसे बोलना-लिखना और इसके मान को बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी  है ।
मैं भी हिंदी लिखना सीख रहा हूँ । यहाँ स्कूल में हिंदी नहीं पढ़ाते इसीलिए जब तक मैं भारत नहीं लौट आता माँ मुझे हिंदी लिखना -पढना और अच्छे से बोलना भी, घर पर ही सिखा रही हैं । अब तक मैं हिदीं के सभी अक्षर लिखना सीख गया हूँ । आजकल छोटे-छोटे बिना मात्रा  वाले शब्द भी लिख रहा हूँ । अब बारहखड़ी सीखने की तैयारी  है ।

हिंदी के अक्षर जो मैं लिख लेता हूँ ......

बिना मात्रा के शब्द लिखना सीख गया हूँ ....

मेरे लिखे कुछ शब्द 

Thursday, September 6, 2012

समन्दर किनारे से ...

ये शी-शेल्स मैं कुछ दिनों पहले बीच से चुन कर लाया था 

बीच ---- एक ड्राइंग 

Saturday, September 1, 2012

माय ट्रिप टू हॉलीवुड एंड सेन फ्रांसिस्को

दस दिन की छुट्टियाँ मनाने के बाद मैं फिर लौट आया हूँ ब्लॉग्गिंग की दुनिया में । मेरी यह समर वेकेशन  ट्रिप रही  हॉलीवुड और सेन फ्रांसिस्को की । अब अगले हफ्ते मेरे स्कूल फिर शुरू होने वाले हैं । इस ट्रिप पर मैंने खूब  मस्ती की । नई  जगहें, नयी चीज़ें देखीं । आपके साथ शेयर कर रहा हूँ कुछ फोटो मेरे इस ट्रिप के । 



लोम्बार्ड स्ट्रीट , सेन फ्रांसिस्को 

कुछ ऐसी है यह क्रूकेड  स्ट्रीट ....

फेरी में ...पीछे गोल्डेन गेट ब्रिज ...

पीयर 39, सेन फ्रांसिस्को ..... यहाँ सी लायंस देखकर मज़ा आया 

ऐतिहासिक गोल्डन गेट ब्रिज .....

समुन्दर के किनारे मस्ती

हॉलीवुड वाल्क ऑफ़ फेम, यहाँ हॉलीवुड के चर्चित लोगों के नाम लिखे गए हैं ....


मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम, लोस एंजेलिस  ..... जस्टिन बीबर के साथ 

मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम, लोस एंजेलिस ......माय फेवरेट स्पाइडरमैन 

लॉस  एंजेलिस , पीछे पहाड़ पर बनाया गया  ' हॉलीवुड साइन '




प्रसिद्द सैंटा मोनिका बीच 
पर जाने की तैयारी .....




Wednesday, August 22, 2012

सदा फुदकती रहना गौरैया

हमारे आँगन में चहकने-फुदकने वाली गौरैया को हाल ही में राजधानी दिल्ली का राजकीय पक्षी बनाया गया है । यह नन्ही चिड़िया अब हमारे आस-पास कम ही दिखती  है । स्पैरो यानि कि गौरैया को बचाने के लिए अब 'सेव स्पैरो ' नाम से एक मुहीम भी छेड़ी गयी है । हम सबको कोशिशें करनी होंगीं कि यह नन्ही चिड़िया सदा फुदकती रहे ।  





प्यारी गौरैया





चहकती रहना गौरैया