पिछले कुछ दिनों से मुझे डायेनासोर्स बहुत अच्छे लगने लगे हैं | मेरी हर चीज़ में डायेनासोर्स का होना ज़रूरी हो गया है | टॉय बॉक्स में अचानक बहुत से डायेनासोर आ गए हैं...... मेरा मतलब है डायेनासोर खिलौने | आजकल जहाँ भी जाता हूँ जो भी खरीदता हूँ उस पर डायेनासोर बना होना ज़रूरी है | बुक्स , कपड़े, जूते, पेन्सिल , इरेज़र , हर चीज़ पर डायेनासोर्स छाये हुए हैं |
 |
टी- शर्ट पर डायेनासोर बहुत ज़रूरी |
 |
मेरे कुछ डायेनासोर टॉय...... |
 |
डायेनासोर प्रिंटेड पेन्सिल्स |
 |
डायेनासोर शेप लिए एरेज़र्स.... |
 |
मेरा स्टाइल मंत्रा ......आई ललललव डायेनासोर्स |
और भी बहुत कुछ है...... .........सब कुछ डायेनासोर्स लिए...... जो मुझे आजकल ख़ूब भा रहे हैं.....!