चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Friday, January 27, 2012

हँसते-मुस्कुराते पीले फूल .....!






 कैसे लगे मेरे स्माइलिंग फ्लावर्स :) आप सबको बसंत पंचमी की शुभकामनायें , माँ शारदे को नमन 

Wednesday, January 25, 2012

गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें



सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ...... जय हिंद 

Wednesday, January 18, 2012

छुट्टियाँ ख़त्म, स्कूल शुरू, मौसम का हाल

विंटर वेकेशन ख़त्म, स्कूल और ब्लॉग्गिंग फिर शुरू ।  अबकी बार  अपने देश का यह ट्रिप बहुत अच्छा और मजेदार रहा । मैंने अपनी छुट्टियाँ जयपुर और मुंबई में बिताईं । वैसे इतना  समय घूमने -फिरने, मस्ती करने में बिताने के बाद अब  स्कूल जाने में थोड़ा आलस भी आ रहा है । सबसे ज्यादा बेहाल कर रहा है यहाँ का मौसम । कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है । आज का टेम्प्रेचर -35 डिग्री है । सुबह-सुबह स्कूल जाने के लिए पूरी तैयारी  से निकलना पड़ता है । 

मैं ही हूँ.... चैतन्य 

स्कूल के लिए निकला हूँ.....

देखिये ज़रा सुबह का चाँद .....

नन्हे पौधे बड़े परेशान....
पेड़ों का भी बुरा है हाल .... 


 कार या घर में ही आराम  है .....बस ..!