चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Sunday, September 18, 2011

एक साल का हुआ मेरा कोना......!

ब्लॉग्गिंग की दुनिया में मेरा ब्लॉग यह छोटा सा कोना...यानि चैतन्य का कोना, ने आज एक साल पूरा कर लिया है | आज ही के दिन पिछले साल मेरे ब्लॉग पर माँ ने पहली पोस्ट लगाई थी | इस एक साल में मुझे आप सभी का ढेर सारा प्यार मिला | नए दोस्त भी बने |  मेरे ब्लॉग को पसंद करने वाले सभी नन्हें साथियों और स्नेहाशीष देने वाले  बड़ों को धन्यवाद और ढेर सारा प्यार .....!

मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा की ओर से भी आप सभी का हार्दिक आभार और धन्यवाद मुझे इतना प्यार देने के लिए .....!
मेरी एक पुरानी ड्राइंग

Tuesday, September 6, 2011

मेरा नया लुक ..... !

बड़े लम्बे समय बाद मेरा हेयरस्टाइल  बदला है |   लम्बे बाल गायब हो गए हैं और यह है मेरा नया लुक ..... !
अब नहीं है ये लहराते बाल :)


न्यू लुक..... 





आजकल ऐसा दिखता हूँ ......

कैसा लगा आप सबको  मेरा नया लुक...... :)

Thursday, September 1, 2011

गणेश चतुर्थी पर मेरे भी सिंजारे हुए......!

राजस्थान में एक खास रिवाज़ है कि गणेश चतुर्थी पर घर के बेटों की मान- मनुहार कर उनके सिंजारे किये  जाते है | उन्हें डांडिया, गुड़धानी और लड्डू दिए जाते हैं | इसिलए गणेश चतुर्थी पर मेरे भी सिंजारे हुए |  जयपुर में तो प्रसिद्द गणेश मंदिर में ( मोती डूंगरी, गणेश मंदिर) इस मौके पर गणपति बप्पा के भी सिंजारे किये जाते हैं | उन्हें मेहंदी लगाई जाती है और फिर मोदक का भोग लगाया जाता है | 
मोती डूंगरी गणेश मंदिर, जयपुर 

प्यारे ..गणपति बप्पा 


मेरी गणेश चतुर्थी तो बहुत मान-मनुहार के साथ बीती ...... आप सबको भी इस प्यारे त्योंहार की बहुत बहुत बधाई......  गणपति बप्पा के लिए हम सबकी ओर से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें ....