चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Tuesday, September 18, 2012

ब्लॉगर ,गिटारिस्ट और क्रिकेटर बप्पा

वैसे तो गणपति बप्पा सब कुछ कर सकते हैं । उनका तो हर रूप ही हम सबको लुभाता है । आज देखिये मेरे ये कलरिंग पेजेस जिनमें गणपति जी कम्प्यूटर पर काम कर रहे हैं,  क्रिकेट खेल रहे हैं और गिटार भी बजा रहे हैं । मुझे इन्हें कलर करने में बड़ा मज़ा आया क्योंकि ये सब काम मुझे भी बहुत पसंद हैं ।  

शायद ब्लॉग्गिंग में व्यस्त हैं .....हाइटेक  बप्पा 

क्रिकेटर गणपति .. स्पोर्टी  बप्पा 

गणपति गिटारिस्ट ....स्टाइलिश बप्पा 


आप सबको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें और गणपति बप्पा को हम सबकी ओर से  हैप्पी बर्थ डे 

24 comments:

Arshia Ali said...

जय हो।

............
हिन्‍दी की सबसे दुर्भाग्‍यशाली पुस्‍तक!

Shalini kaushik said...

bahut shandar prastuti chaitanya aapko parivar sahit ganesh chaturthi kee bahut bahut shubhkamnayen कोई कानूनी विषमता नहीं ३०२ व् ३०४[बी ]आई.पी.सी.में

प्रवीण पाण्डेय said...

गणपतिबप्पा को भी ब्लॉगर बना देंगे आप।

केवल राम said...

नए आयाम ....नए काम ....!

Maheshwari kaneri said...

अरे वाह: बहुत सुन्दर..आप सब को भी गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें ...

मेरा मन पंछी सा said...

बहुत सुन्दर लग रहे है गणपति बप्पा इस अवतार में..
शुभकामनाये डीयर....
:-)

ऋता शेखर 'मधु' said...

गणपति को नए रूप में सजा दिया...बहुत सुंदर!!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ!!

सञ्जय झा said...

bappa ko ek laddo ke liye bisurte hue dikhao babua.....

dher sari subhkamnayen apko

Shikha Kaushik said...

आप को भी गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें.
very nice post .congr8s

दिगम्बर नासवा said...

भई वाह .... मस्त गणपति बाप्पा के साथ क्या क्या किया ... बधाई हो आज उनके जनम दिन की ...

Yashwant R. B. Mathur said...

बहुत बढ़िया दोस्त!
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ!

प्रतुल वशिष्ठ said...

गणेश जी को आधुनिक रूपों में देखकर आनंद आया...

'ब्लोगर गणेश जी' शायद कपड़े पहनना भूल गये हैं... :)

नये ब्लोगरों के लिये 'ब्लोगिंग एक नशा है.... सब कुछ भुला देता है. :))

vijai Rajbali Mathur said...

चैतन्य आप सबको पर्व मंगलमय हो। चित्र तो सुंदर हैं यह गणेश क्या हैं इनको समझ लो-
गणेश=ग+ण+ईश =ज्ञान +मोक्ष +नायक =परमात्मा का वह स्वरूप जो ज्ञान और मोक्ष का प्रदाता है। यह शोर -शराबा तो अज्ञान और पाप का द्योतक है जो आज कल सड़कों पर दिखाई देता है।गण +ईश=गणेश =जननायक=राष्ट्रपति। राष्ट्रपति एवं जननायकों को गणेश जैसा होना चाहिए इस रूप का संदेश वही है। अर्थात शासक सुने सबकी (हाथी जैसे कान और सूंघने की सूंड जैसी शक्ति)और सब बातों को पचा कर रखने वाला हो जो करना हो वह कहे नही (खाने के दाँत और दिखाने के और)तथा पंचमारगियों,देशद्रोहियों,आतंकियों को कुचल कर रखे -चूहे की सवारी का यही आशय है। ढोंग करने की अपेक्षा ऐसे शासक ही चुने यही इस पर्व का महत्व है।
तुम जब भारत के राष्ट्रपति बनना तब 'गणेश' जैसा आचरण करना। हमारी शुभकामनए व आशीर्वाद तुमको है।

अरुण कुमार निगम (mitanigoth2.blogspot.com) said...

जय श्री गणेश............

Vandana Ramasingh said...

अरे वाह चैतन्य मजा आ गया

Sawai Singh Rajpurohit said...

वाह बहुत सुन्दर... आप को भी गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें.

lori said...

अरे वाह!
शोना बेटे के बप्पा वाले
ड्राइंग्स तो बड़े प्यारे हैं...
नूडल खाते हुए बप्पा, चोकलेट खाते बप्पा और होमवर्क करते बप्पा भी होने चाहिए ना!!!
बहुत सा लाड, दुलार तुम्हे ,
और जन्मदिन की शुभ कामना बप्पा को!

Kailash Sharma said...

बहुत खूब! गणेशोत्सव की शुभकामनायें!

Surendra shukla" Bhramar"5 said...

वाह ! आनन्द दाई चैतन्य जी ....आप के अन्दर सब कला भर दें गणपति बप्पा ...बहुत खूब ....
भ्रमर ५

G.N.SHAW said...

वाह चैतन्य ..कमाल के चित्र और चित्रकार | जय गणेश जी

Suman said...

खेलते क्रिकेट बजाते गिटार
फेसबुक पर दोस्तों से करते
चाटिंग हाईटेक हुये गणपति बप्पा....

Always Unlucky said...

Behad khubeurat chitra hai, Ganpati Bappa Morya
From India

कविता रावत said...

bahut pyari tasveerin.
ganpati bappa moraya...
mera beta bhi duba rahta hai ganpati mein ..
bahut sundar

abhi said...

तुम्हारा तो पेंटिग स्किल दिन ब दिन अच्छा होते जा रहा है...:) :)

Post a Comment