वैसे तो गणपति बप्पा सब कुछ कर सकते हैं । उनका तो हर रूप ही हम सबको लुभाता है । आज देखिये मेरे ये कलरिंग पेजेस जिनमें गणपति जी कम्प्यूटर पर काम कर रहे हैं, क्रिकेट खेल रहे हैं और गिटार भी बजा रहे हैं । मुझे इन्हें कलर करने में बड़ा मज़ा आया क्योंकि ये सब काम मुझे भी बहुत पसंद हैं ।
शायद ब्लॉग्गिंग में व्यस्त हैं .....हाइटेक बप्पा |
क्रिकेटर गणपति .. स्पोर्टी बप्पा |
गणपति गिटारिस्ट ....स्टाइलिश बप्पा आप सबको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें और गणपति बप्पा को हम सबकी ओर से हैप्पी बर्थ डे |