चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Tuesday, January 14, 2014

कवर पेज पर मेरे रंग


जीवन मैग के कवर पेज पर मेरे रंगों को जगह मिली है । इस ई मैगज़ीन में छपी आर्यन कुमार की एक कविता के साथ मेरी एक ड्राइंग भी को शामिल किया गया है । 

जीवन मैग एक खास तरह की पत्रिका है जिसे स्टूडेंट्स मिलकर निकालते  हैं । मैं भी इससे जुड़कर खुश हूँ क्योंकि इसमें लिखने वाले और इसके प्रकाशन से जुड़ी टीम बहुत स्पेशल है । इस लिंक  पर http://www.jeevanmag.tk/  जीवन मैग के बारे में जाना जा सकता है ।