जीवन मैग के कवर पेज पर मेरे रंगों को जगह मिली है । इस ई मैगज़ीन में छपी आर्यन कुमार की एक कविता के साथ मेरी एक ड्राइंग भी को शामिल किया गया है ।
जीवन मैग एक खास तरह की पत्रिका है जिसे स्टूडेंट्स मिलकर निकालते हैं । मैं भी इससे जुड़कर खुश हूँ क्योंकि इसमें लिखने वाले और इसके प्रकाशन से जुड़ी टीम बहुत स्पेशल है । इस लिंक पर http://www.jeevanmag.tk/ जीवन मैग के बारे में जाना जा सकता है ।