चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Saturday, April 2, 2011

आईला ...बधाइयाँ ...मिठाइयाँ....

अबके तो आ ही गयी ये ट्रोफी ......


हम सबकी शुभकामनायें काम कर गयीं हैं  और  हमारी टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत गयी है...... सभी को ढेर सारी बधाइयाँ और मिठाइयाँ.... आप सबने मेरे ब्लॉग पर आकर  टीम  इंडिया सेमी फ़ाइनल और फ़ाइनल मैच में शुभकामनायें दीं......आपका सबका दिल से धन्यवाद......

         कुमार राधारमण  ....बस,कुछ घंटे और। काउंटडाउन शुरू हो चुका है।

        काउंटडाउन खत्म और हमारी टीम विजेता ......बधाइयाँ......


सुनील कुमार ............. ढेर सारी शुभकामनायें .

          
           Patali  the  villege ........हमारी भी ढेर सारी शुभकामनाएँ|

             सारा सच....nice  

               थैंक्स  

             विशाल  आज तो छा गए गुरू.

             हमारा देश छा गया ...मज़ा आ गया .....धन्यवाद्
            
              amrendra  amar  आपको भी बधाई

          आपका हार्दिक धन्यवाद शुभकामनाएं देने के लिए ....

         Anshumala ................हमारी भी शुभकामनाये है टीम के साथ......चैतन्य आप के जैसी मेरी भी एक प्यारी सी बेटी है और कल हम माँ बेटी ने भी खूब मजे किये और इण्डिया इण्डिया के नारे लगाये और झंडे भी फहराए वो भी आप के जैसे ही खूब खुश हो रही थी |

धन्यवाद आपका .....  फ़ाइनल जीतने के बाद तो खूब मजे किये होंगें .....

 Sawai  Singh  Rajpurohit  .....हमारी भी शुभकामनाये है टीम के साथ.....चक दे इंडिया

सवाई भैया ...चक दिया इंडिया ने....


दर्शन कौर धनोए....  Good luck ! bete Chetny ? cheeyr's!!!

@दर्शन आंटी .... चीयर्स ....चीयर्स ...

Suman ....badhai dost.......

शिखा कौशिक ....चैतन्य आपको भी बधाई....

शालिनी कौशिक chaitanya aapko bhi bahut bahut shubhkamnayen.

G .N . Shaw ....मै तो ..मैच के दिन था ..पर प्यारी ड्यूटी की वजह से सो गया था ! टीम इंडिया को बधाई !

सुमन आंटी, शिखा दी, शालिनी दी , G. N . Shaw अंकल ..... अब फ़ाइनल जीतने की बधाई .....

Sanjay  Bhaskar  .......बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई

संजय भैया ....अब वर्ल्ड कप जीतने की ....बधाइयाँ ....

Manoj  कुमार...chak  de 

पाखी.....चक दे इण्डिया...हुर्रे

Saba  Akbar  चक दे !

अनुष्का .....क्यूट लग रहे हो ....जीत की मुबारकबाद !

चक दिया ...हुर्रे........ फ़ाइनल जीत की मुबारकबाद .......

अजय कुमार झा...जियो मेरे शेर ..क्या जोरदार तैयारी है उम्म्माह ..

अजय अंकल जियें हमारे शेर .....वर्ल्ड कप ले आये.....

दीनदयाल अंकल .....हमारी भी शुभकामनाएँ...........क्यूट लग रहे हो दोस्त !....

थैंक यू दीनदयाल अंकल.......

Some  Unspokan  Words ....bahut bahut bahut shubhakaamnaaye.match hum hi jeetnge.....

 और हम ही जीत गए...... वाह

Chinmayee  ...aaj to jeet ke rahenge....

चिन्मयी........आज तो जीत ही गए.....चिन्मयी.

Manpreet  kaur  ..........शुभकामनायें हैं ....हवे अ गुड डे !

मनप्रीत दी ...धन्यवाद आपकी शुभकामनाओं के लिए ...


विजय माथुर अंकल ..... ड्राईंग बहुत अच्छी और सुन्दर है.

विजय अंकल ..आपका धन्यवाद...


 केवल राम ..... चलो भाई ....जीतना है ...यही कोशिश है धोनी की टीम की ...और हम सब की शुभकामनायें हैं ....!

चलो भाई .....जीतने की कोशिश सफल हुई केवल भैया .....

यशवंत माथुर .... हम भी यही चाहते हैं कि टीम इण्डिया जीते!

हम सबकी चाहत पूरी हुई यशवंत भैया.....

प्रतुल  वशिष्ठ  ........और हमारी भी शुभ कामनाएँ.
और शुभकामनायें काम आयीं प्रतुल अंकल ...थैंक यू

abhi ......बस रुको यार दो दिन और...उसके बाद तुम्हारे साथ नाचने हम भी आयेंगे यहीं पर...जस्ट वेट फॉर टू मोर डेज :)

चले आइये  अभि भैया .....आफ्टर दीज टू डेज़ वी  र द विनर्स ..... 


प्रवीण पाण्डेय...... जीतेंगें हम ही ....चैतन्य

प्रवीण अंकल यही है आपका जीतता हुआ विश्वास .....बहुत बहुत धन्यवाद


आप सबका हार्दिक धन्यवाद  साथ बने रहने के लिए....... और ढेर सारी  बधाइयाँ ...........





19 comments:

प्रवीण पाण्डेय said...

पुनः बधाईयाँ।

एक बेहद साधारण पाठक said...

~~~~~~~~~~~~~~~~
ढेर सारी बधाईयाँ

सस्नेह
गौरव भैया
~~~~~~~~~~~~~~~~

प्रतुल वशिष्ठ said...

बहुत-बहुत बधाई भाई.

Udan Tashtari said...

बधाईयाँ।

Kunwar Kusumesh said...

congrats.

रावेंद्रकुमार रवि said...

सबकी ख़ुशी के लिए --
.
जीत गई लविज़ा
.

Neha Mathews said...

बहुत-बहुत बधाईयाँ|

कविता रावत said...

सभी देशवासियों को बधाई

anshumala said...

जीत गये मजा आया !

पर सोचा था की २०-२० की जीत के बाद जैसे टीम ने मुंबई में परेड की थी इस बार भी कुछ वैसा आज करेगी टीम मैंने तो वह जाने का क्रायक्रम भी बना लिया था पर ऐसा नहीं हो रहा है बड़ा दुःख हुआ |

Patali-The-Village said...

वर्ड कप और नवसंवत्सर की हार्दिक शुभकामनाएँ|

डॉ टी एस दराल said...

सच मज़ा आ गया ।
खूब सारी बधाइयाँ ।

Sawai Singh Rajpurohit said...

दिन मैं सूरज गायब हो सकता है

रोशनी नही

दिल टू सटकता है

दोस्ती नही

आप टिप्पणी करना भूल सकते हो

हम नही

हम से टॉस कोई भी जीत सकता है

पर मैच नही

चक दे इंडिया हम ही जीत गए

भारत के विश्व चैम्पियन बनने पर आप सबको ढेरों बधाइयाँ और आपको एवं आपके परिवार को हिंदी नया साल(नवसंवत्सर२०६८ )की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ!

आपका स्वागत है

121 करोड़ हिंदुस्तानियों का सपना पूरा हो गया

Anonymous said...
This comment has been removed by the author.
Anonymous said...

world cup jeetne ki or navvarsh ki tahe dil se shubhkaamnaaye :)

yogendra said...

बहुत बढ़िया पोस्ट!

yogendra said...

रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर सचिन तेंदुलकर का शतकों का महाशतक बनाने का सपना भले ही अधूरा रह गया हो लेकिन क्रिकेट विश्वकप जीतने का उनका सपना पूरा हो गया।

Chaitanyaa Sharma said...

आप सबका धन्यवाद ...फिर से बधाई....

abhi said...

:)

Hemant Kumar Dubey said...

"क्रिकेट युद्ध और हम" आपके लेख से ही प्रेरित आज कि मेरी नयी कविता ! पढ़ें और अपनी राय दें |
चक दे ... आगे के सभी कप मेरी धोनी की इंडिया !

Post a Comment