आज वर्ल्ड अर्थ डे है, धरती माँ को बचाने और पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने का दिन । हम सब अपनी छोटी-छोटी कोशिशों से प्रकृति माँ को सहेजने में योगदान दे सकते हैं । पानी बचाना , पेड़ लगाना, गन्दगी न फैलाना , पशु-पक्षियों की रक्षा जैसे काम करके हम अपनी भूमिका निभा सकते हैं ।
हमारी ही गलतियों की वजह से धरती माँ अपनी प्राकृतिक सुन्दरता खो रही है । हमें इसे सहेजने के प्रयास करने ही होंगें । प्रकृति माँ हम सबकी माँ है। हमें हमेशा देती ही है लेती कुछ नहीं । इसे बचाने में हमें अपनी भागीदारी निभानी होगी | यह हम सबका कर्तव्य है ।
|
मेरी ड्राइंग ........ प्यारी प्यारी प्रकृति माँ |