चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Wednesday, May 8, 2013

बदल गयी मेरी स्माइल

मेरे कुछ दांत चले गए हैं  तो स्माइल भी बदल गयी है | मैं भी इस स्माइल के लिए बार बार आइना देखता हूँ आजकल | पहले तो बहुत चिंता हो गयी थी मुझे । फिर देखा कि मेरी क्लास में सभी साथियों की स्माइल बदल रही है तो बहुत अच्छा लगा । अब मैं  खुश हूँ :) 



इन दिनों 

25 comments:

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

हा हा हा
नए आ जाएंगे

Manohar Chamoli said...

hahahahaha.........http://manoharchamolimanu.blogspot.in/2013/05/blog-post_8.html

Ranjana verma said...

तेरी स्माइल तो और भी अच्छी लग रही है .......और तुम तो बहुत क्यूट लग रहे हो.....

प्रतिभा सक्सेना said...

अरे चैतन्य,कितनी प्यारी हँसी !
दूध के टूटे दाँतों की सँध से छलक-छलक कर बाहर बिखरी जा रही है!
मेरा प्यार और आशीष लेना.

Manish aka Manu Majaal said...

हमारी भतीजी के २ हफ़्तों में नए दाँत आ गए थे , आपके भी जल्दी आ जाएंगे . तब तक सीक्रेट इस्माइल से काम चलाएँ :)

Ranjana's craft blog said...

This is looking very cute!

शिवम् मिश्रा said...

ओ तेरी ... यह क्या हुआ प्यारे ... खैर फिक्र नॉट ... कुछ दिनों की ही तो बात है ... और वैसे भी यह 2 4 दाँतो के न होने से तुम्हारी स्मार्टनेस मे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला ... मौज करो प्यारे इस नए लुक के साथ ... ;)

संजय @ मो सम कौन... said...

दाँत चले गये तो क्या हुआ, स्माईल क्यूट ही है।
कीप स्माईलिंग चैतन्य बाबा।

Dr (Miss) Sharad Singh said...

You have a cute smile Champ!
Enjoy !

dr.mahendrag said...

कोई नहीं यार अभी भी क्यूट लग रहे हो,दांत को तो फिर आना ही है,आना ही होगा,पर ये हंसी ये स्माइल इतनी आसानी से आने वाली नहीं.ये स्माइल भी अपना अलग अंदाज है.

इमरान अंसारी said...

:-)........inhe to tutma hi tha dear....ab aur badhiya wale aayenge.......so keep smiling without teeth......ha ha ha ha

प्रवीण पाण्डेय said...

हा हा...हम डर गये।

Maheshwari kaneri said...

बड़े होरहे हो भई..शुभकामनाएं...

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी इस प्रविष्टि की चर्चा कल शुक्रवार (10-05-2013) के "मेरी विवशता" (चर्चा मंच-1240) पर भी होगी!
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

Dr.NISHA MAHARANA said...

sundar .....

Vandana Ramasingh said...

अभी भी उतने ही अच्छे लग रहे हो चैतन्य

Suman said...

एक ऐसा ही चित्र बिटिया का संभाल कर रखा है :)
दूध के दांत गिर जाने के बाद और मजबूत नए दांत आयेंगे
dont worry friend ...

ताऊ रामपुरिया said...

हा....हा....हा...दांत तो चूहिया ले गई.:)
पर मुस्कराहट और खूबसूरत होगई.
रामराम

ताऊ रामपुरिया said...

हेयर स्टाईल बदल लिया क्या? पहली फ़ोटो में तो एकदम फ़ुटबालर लग रहे हो? बेहद स्मार्ट....

रामराम.

Yashwant R. B. Mathur said...

very good :)

महेन्द्र श्रीवास्तव said...

हाहाहहाहा
कोई बात नहीं थोडे दिन बाद सारे आ जाएंगे..
बिना दांतों वाली तस्वीर सहेज कर रखना चैतन्य

अरुणा said...

हा हा हा हा .......बाल जिज्ञासा ...

Kailash Sharma said...

हा हा हा हा...फिर आ जायेंगे

डॉ. मोनिका शर्मा said...

चैतन्य को दिए स्नेह के लिए आप सभी का आभार

Praharsh Prasoon said...

looking very sweet...

Post a Comment