चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Monday, May 6, 2013

Some Special Clicks

ज़ू में ऐसा कुछ भी दिखा जिसे देखकर मैं हैरान भी हुआ और  मज़ा भी खूब आया | इन सभी को मैंने रूककर देखा | मुझे ये सब बड़ा इंट्रेस्टिंग लगा | आप भी देखिये | 

खाने की प्लेट इतनी ऊपर 

कछुआ जी, आराम से करो इन्हें प्यार 

हाथी जी , अपना खाना निकाल रहे हैं 

छिपकली जो सिर पर हाथ फेरते ही सो जाती है ...... बस आराम :)  


धूप सेकते पंग्विन 

सोना  और स्ट्रेचिंग साथ साथ 
लट्ठ पकड़ बैठे हैं ये तो 

22 comments:

जयकृष्ण राय तुषार said...

दोस्त हमें भी मजा आ गया और हमें भी अपना बचपन याद आ गया |बहुत अच्छी तस्वीरें देखने को मिली |आभार

ताऊ रामपुरिया said...

चैतन्य, ये छिपकली को हाथ फ़िरा रहे हो? यह सच की है या नकली? डर नही लगा?

रामराम.

ताऊ रामपुरिया said...

ताऊ यहां भी लठ्ठ छोडने को तैयार नही?:)

रामराम.

डॉ. मोनिका शर्मा said...

@ ताऊ रामपुरिया
जी, यह छिपकली असली ही है | हाथ लगाने से पहले इसके केयर टेकर को पूछा तो उसने कहा कि यह बहुत आलसी है हिलेगी भी नहीं :) बिना किसी डर के सभी उससे खेलने में लगे थे :)

पूरण खण्डेलवाल said...

वाह ! मजा आ गया !!

मेरा मन पंछी सा said...

इंटरेस्टिंग..
:-)

Ranjana's craft blog said...

Very cute

विभा रानी श्रीवास्तव said...

हार्दिक शुभकामनायें

Yashwant R. B. Mathur said...

बहुत अच्छी तस्वीरें हैं चैतन्य

सुज्ञ said...

अतिसुंदर भ्रमण!!

anshumala said...

हमारी बेटी पूछ रही है की ये कछुवा और छिपकली सच की है , उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है की चैतन्य उन्हें छू रहा है , वो खुद बहुत डरती है ना :)

ताऊ रामपुरिया said...

ये जानकर अच्छा लागा कि ये काफ़ी शरीफ़ किस्म की प्राणी है? आभार.

रामराम.

समय चक्र said...

लट्ठ पकड़ बैठे हैं ये तो अपने ताऊ जी (जिनने ऊपर कमेंट्स किया है) जैसे दिखते है न .... बढ़िया चिड़िया घर दिखाया फोटो तो लाजबाब हैं ...

कविता रावत said...

सचमुच बहुत ही इंटरेस्टिंग है ....

Maheshwari kaneri said...

बहुत सुन्दर चित्र हैं..हार्दिक शुभकामनायें

राजन said...

बहुत सुन्दर तस्वीरें हैं।

Rajendra kumar said...

बहुत सुन्दर चित्र हैं..हार्दिक शुभकामनायें चैतन्य.

प्रवीण पाण्डेय said...

वाह, क्या सैर कराई है..

Jyoti Mishra said...

looks like chaitanya had loads of fun :)

Kailash Sharma said...

बहुत सुन्दर चित्र...शुभकामनायें!

Arvind Mishra said...

vaah kya majedar sair karaaiee mum ne!

Karupath said...

बहुत अच्छी तस्वीरें, हार्दिक शुभकामनायें

Post a Comment