चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 16 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास XI में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Wednesday, July 31, 2013

पारस मणि के कवर पेज पर

हाल ही में बच्चों के  लिए प्रकाशित राजस्थानी पत्रिका पारस मणि के कवर पेज पर मुझे जगह मिली है | इस पत्रिका में राजस्थानी भाषा में बच्चों के लिए कवितायेँ और कहानियां शामिल हैं |  मुझे अच्छा लगा हम बच्चों के लिए प्रकाशित इस पत्रिका के कवर पर जगह पाकर  | 




Wednesday, July 24, 2013

बारिश की मस्ती...

मुंबई में जम कर  बरसात हो रही है  | ऐसे  में कोई कब तक खिड़की से झांकता रहेगा | स्कूल आते जाते भी पानी में छप छप करना मना है | यूनिफार्म गीली नहीं कर सकते  ना | पर मैंने माँ को मना ही लिया बरसते पानी में  खेलने के लिए  | माँ के साथ मैंने अपने बिल्डिंग के कम्पाउंड में खूब एन्जॉय किया |















Tuesday, July 23, 2013

अब मैं हूँ मुम्बईया

बप्पा ...मेरी एक ड्राइंग 

कुछ समय से माँ पापा चाह रहे थे कि मैं अपने देश में ही पढाई करूं और हम यहीं सेटल हों | बस,  फिर क्या था ? हमने सोचा और चले आये अपने देश, अपने घर | अब मेरा ठिकाना मुम्बई है | कुछ साल कनाडा में बिताने के बाद अब अपने देश में बस जाने की सोची  है  |  मेरा स्कूल भी यहीं शुरू हो गया  है | मैंने यहाँ फर्स्ट क्लास में ज्वाइन किया है | मुझे सब कुछ नया नया और कुछ अलग सा लग रहा है पर बहुत अच्छा भी लग रहा है | माँ पापा तो खुश हैं ही, मैं भी  बहुत खुश  हूँ ....अपने घर, अपने देश लौटकर  :)  

Saturday, July 20, 2013

My Merit Medals

कुछ दिनों पहले मैथ्स की क्लास UC MAS में मुझे KG II लेवल के दो टेस्ट के लिए बैज और मेरिट मेडल्स मिले | मैं बहुत खुश हूँ |