चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य- 14 साल का हूँ | मुझे कार्टून बनाना और कोडिंग करना बहुत पसंद है | मैं क्लास X में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 12 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Tuesday, July 23, 2013

अब मैं हूँ मुम्बईया

बप्पा ...मेरी एक ड्राइंग 

कुछ समय से माँ पापा चाह रहे थे कि मैं अपने देश में ही पढाई करूं और हम यहीं सेटल हों | बस,  फिर क्या था ? हमने सोचा और चले आये अपने देश, अपने घर | अब मेरा ठिकाना मुम्बई है | कुछ साल कनाडा में बिताने के बाद अब अपने देश में बस जाने की सोची  है  |  मेरा स्कूल भी यहीं शुरू हो गया  है | मैंने यहाँ फर्स्ट क्लास में ज्वाइन किया है | मुझे सब कुछ नया नया और कुछ अलग सा लग रहा है पर बहुत अच्छा भी लग रहा है | माँ पापा तो खुश हैं ही, मैं भी  बहुत खुश  हूँ ....अपने घर, अपने देश लौटकर  :)  

21 comments:

ताऊ रामपुरिया said...

स्वागत है भाई देश में, अपना देश अपना देश ही होता है. बहुत बहुत शुभकामनाएं.

रामराम.

Maheshwari kaneri said...

आप के अपने देश में बहुत बहुत स्वागत है.. शुभकामनाएं.

प्रवीण पाण्डेय said...

बधाई हो और स्वागत भी... अभी तो बारिश का आनन्द उठाइये।

Kashvi Kaneri said...

बहुत बहुत स्वागत है..सारे जाहाँ से अच्छा हिन्दुस्ता हमारा...

सुज्ञ said...

स्वागत आपका चैतन्य मुंबई में……

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

सुन्दर प्रस्तुति ....!!
आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल बुधवार (24-07-2013) को में” “चर्चा मंच-अंकः1316” (गौशाला में लीद) पर भी होगी!
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

HARSHVARDHAN said...

सुस्वागतम।। :)

नये लेख : जन्म दिवस : मुकेश

आखिर किसने कराया कुतुबमीनार का निर्माण?

प्रतिभा सक्सेना said...

अपना देश में सदा स्वागत तुम्हारा !

Dr. Shorya said...

अपना देश तो अपना ही होता है, मिट्टी की खुशबू अलग ही होती है, आपका स्वागत है,

डॉ टी एस दराल said...

welcome home .

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

बहुत बहुत स्वागत, शुभकामनाएं.

anshumala said...

तभी तो मै कहूँ की ये बारिश बंद क्यों नहीं हो रही है ये बारिश मुंबई में आप के स्वागत के लिए हो रही है :)
खूब मजे उठाइए मुंबई की झमा झम बारिश की सड़को पर पानी जमा होने से परेशान मत होना कुछ साल में आदत पड जाएगी :)

Ranjana's craft blog said...

Welcome dear, our country needs talented kids like you ...

संजय भास्‍कर said...

बहुत बहुत स्वागत है..

राजन said...

स्वागत है आपका।
अब मुंबई में कैसा लग रहा है बताते रहना।और ये मुम्बईया तो फिल्मों में कहा जाता है।अब आप मुंबईकर हो गए हैं।

Suman said...

स्वागत है दोस्त :)
बहुत सुन्दर ड्राइंग बनाई है !

कविता रावत said...

अपने घर अपने देश की बात ही निराली है ...
वो कहावत हैं न .. "जो सुख छज्जू दे चौबारे, न बलख न बुखारे"

दिगम्बर नासवा said...

स्वागत है अपने देश में ... तो अब मुम्बईकर बनोगे ...

मेरा मन पंछी सा said...

welcome dear:-)

यशवन्त माथुर (Yashwant Raj Bali Mathur) said...

कल 25/07/2013 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
धन्यवाद!

Guzarish said...

सुस्वागतम
चैतन्य खुश रहो मस्त रहो

Post a Comment