चैतन्य शर्मा

My photo
मैं चैतन्य, 17 साल का हूँ | मैं कॉलेज में पढ़ता हूँ | यह ब्लॉग 15 साल पहले मेरी माँ डॉ. मोनिका शर्मा ने बनाया था । अब मैं खुद अपने पोस्ट मेरे इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ ।

Monday, October 27, 2025

Campus Clicks

बच्चों के बड़ा होने पर भी उनके कुछ काम माँ के हिस्से आ ही जाते हैं |  लंबे समय बाद मैं (  चैतन्य की ममा ) उसके ब्लॉग को अपडेट कर रही हूँ | चैतन्य इन दिनों फिर थोड़ा व्यस्त है | एक नई शुरुआत की राह पर | वह अब कॉलेज  पहुँच गया है | देश के एक प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ाई कर रहा है | बीते पंद्रह वर्षों में  सभी ब्लॉगर मित्रों से चैतन्य को मिले स्नेह और शुभकामनाओं  के लिए आत्मीय आभार 🙏 

चैतन्य अब एक नई दुनिया देख रहा है | कुछ पशु-पक्षी जो पहले नहीं देखे | उनकी फ़ोटोज़  के साथ अपनी बात लिख भेजता है :)  उसके भेजे कुछ Campus Clicks...इन तस्वीरों के जरिए मेरा भी उससे  प्यारा संवाद बना हुआ है |  











सेही-Porcupine - latte  प्यारी फिल्मी कैरेक्टर  



1 comments:

Anonymous said...

God Blessings 👍🌹

Post a Comment